खाड़ी देश

सऊदी में सिर्फ महिलाओं के लिए खोला गया कार शोरूम, मिल रही हैं ये बेहतरीन सुविधाएं

सऊदी अरब में इन दिनों महिलाओं के अधिकारों और जरूरतों के लिए कई पहल किये जा रहे हैं। एक प्राइवेट कंपनी ने गुरुवार को महिलाओं के लिए पहला कार शोरूम खोला

Jan 12, 2018 / 01:01 pm

अरुण चौहान

जेद्दाह। सऊदी अरब में इन दिनों महिलाओं के अधिकारों और जरूरतों के लिए कई पहल किये जा रहे हैं। हाल ही में उन्हें ड्राइविंग के अधिकार मिलने की घोषणा की गई और शुक्रवार उनके लिए पहली बार स्टेडियम के दरवाजे भी खुले। इसी क्रम में अब एक प्राइवेट कंपनी ने गुरुवार को महिलाओं के लिए पहला कार शोरूम खोला।

…ताकि ड्राइविंग से पहले महिलाएं खुद चुने अपनी कार
यह शोरूम जेद्दाह शहर के पश्चिमी रेड सी पोर्ट के पास एक मॉल में खोला गया। इस शोरूम के खोले जाने के पीछे यह उद्देश्य था कि गाड़ियां चलाने से पहले महिलाएं खुद अपने लिए कार चुन कर खरीद सकें। अभी कुछ समय पहले ही वहां के राजा सलमान ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए सऊदी की महिलाओं पर गाड़ी चलाने के बैन को हटा उन्हें ड्राइविंग के अधिकार देने की घोषणा की थी। बता दें कि धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए करीब तीन दशक तक महिलाओं को इस अधिकार से वंचित रखा गया था।

फाइनेंस सहायता की भी सुविधा उपलब्ध
इस शोरूम में कारों की काफी वैरायटी उपलब्ध है।पहली बार इस तरह का अनुभव मिलने के कारण महिलाओं से झिझक हटाने के लिए शोरूम ने यहां के सभी स्टाफ महिलायें ही नियुक्त की हैं। शोरूम ने महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए बड़े बैंक और फाइनेंसियल संस्थानों से भी हाथ मिलाया हैं, ताकि महिलाओं को पैसों के मामले में भी सहायता उपलब्ध कराई जा सके। यही नहीं यह कंपनी महिलाओं के लिए इस तरह के कई और शोरूम खोलने की तैयारी में हैं।

ऊबर और करीम कंपनियां करेंगी महिला ड्राइवरों को नियुक्त
सऊदी सरकार ने जून 2018 से महिला ड्राइवरों पर लगी पाबंदी हटाने की घोषणा की है। यही नहीं इसके बाद वहां के ऐप के जरिए टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनियों ने महिला ड्राइवरों की भर्ती करना भी शुरू कर दिया। बता दें कि ऊबर जैसी कंपनियों ने महिला ड्राइवरों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वहां ऊबर और करीम दो कंपनियों ने ही जून 2018 तक 10 हजार से ज्यादा महिला ड्राइवरों को नौकरी पर रखने की योजना बनाई है।

पहली बार स्टेडियम में मैच की इजाजत
इसके अलावा सऊदी के सूचना मंत्रालय ने 12 जनवरी को अल-अहली और अल-बैटिन टीम के बीच होने जा रहे फुटबॉल मैच को देखने के लिए महिलाओं को इजाजत दे दी। ऐसा पहली बार हुआ कि सऊदी अरब में महिलाओं को स्टेडियम में खेल प्रतिस्पर्धाएं देखने की इजाजत दिया गया।

Home / world / Gulf / सऊदी में सिर्फ महिलाओं के लिए खोला गया कार शोरूम, मिल रही हैं ये बेहतरीन सुविधाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.