खाड़ी देश

हेट स्पीच के खिलाफ सऊदी अरब का रवैया सख्त, किंग सलमान की सहयोगी देशों से अपील

हेट स्पीच के खिलाफ सख्त हो दुनिया
सऊदी मंत्रिपरिषद की बैठक में किंग की अपील
न्यूजीलैंड हमले के बाद दुनिया भर में घृणा फैलाने वालों की निंदा

नई दिल्लीMar 21, 2019 / 05:00 pm

Siddharth Priyadarshi

दुबई। सऊदी किंग सलमान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हेट स्पीच के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की अपील की है। सऊदी किंग सलमान ने नस्लवादी बयानबाजी को अपराध घोषित करने के लिए दुनिया के कई देशों से अपील की है। सऊदी अरब ने न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर बीते शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर दुनिया भर में ऐसे घृणास्पद भाषणों पर रोक लगाने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि इस हमले में 50 लोग मारे गए।

किंग सलमान की अपील

सऊदी किंग ने नफरत भड़काने वालों से सहनशीलता का आग्रह किया। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान, किंग सलमान ने नफरत को भड़काने वाले लोगों से सहिष्णु होने की अपील की।उन्होंने कहा कि धर्म शांति बनाए रखने के लिए बने हैं न कि हिंसा के लिए। सऊदी मंत्रिपरिषद ने क्राइस्टचर्च हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और न्यूजीलैंड के लोगों और सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। सऊदी प्रेस एजेंसी के एक बयान में सूचना मंत्री तुर्क बिन अब्दुल्ला अल शबाना ने कहा कि कैबिनेट ने आतंकवादी हमले की निंदा दोहराई। इस मीटिंग में बोलते हुए किंग ने कहा, “हम सभी धर्मों के लिएसम्मान को प्रोत्साहित करते हैं, और हम आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले सभी घृणित भाषणों की निंदा करते हैं। हमारी अपील है कि ऐसे लोगों को अपराधी घोषित कर दिया जाए।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Gulf / हेट स्पीच के खिलाफ सऊदी अरब का रवैया सख्त, किंग सलमान की सहयोगी देशों से अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.