scriptइजराइल ने सीरिया पर किए कई हवाई हमले, निशाने पर दमिश्क एयरपोर्ट | Syria says Israeli fired missiles toward Damascus | Patrika News

इजराइल ने सीरिया पर किए कई हवाई हमले, निशाने पर दमिश्क एयरपोर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jan 12, 2019 10:12:17 am

युद्धक विमानों ने शुक्रवार को दमिश्क क्षेत्र की ओर कई मिसाइलें दागीं

 Israeli fired missiles

इजराइल ने सीरिया पर किए कई हवाई हमले, निशाने पर दमिश्क एयरपोर्ट

दमिश्क। सीरियाई राज्य समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि इजराइली युद्धक विमानों ने शुक्रवार को दमिश्क क्षेत्र की ओर कई मिसाइलें दागीं। हमले के बाद सीरियाई हवाई प्रणाली को ट्रिगर कर दिया गया। सीरियाई राज्य समाचार एजेंसी ने कहा है कि अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया। सैन्य समाचार एजेंसी ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा कि हमले दमिश्क हवाई अड्डे के आसपास स्थित सैन्य गोदामों से एक पर सीमित थे।

दुबई से राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश ने साढ़े चार साल झेली असहिष्णुता

इजराइल ने बोला हमला

बताया जा रहा है कि इजराइल की सेना का हमला स्थानीय समय के अनुसार रात 11:15 बजे हुआ।इससे पहले इजराइली युद्धक विमानों ने सीरिया पर क्रिसमस के दिन आखिरी बार निशाना साधा था। उस घटना में लेबनान के ऊपर उड़ान भरने वाले इज़राइली विमानों ने दमिश्क के पास के क्षेत्रों की ओर मिसाइलें दागीं। इस हमले में एक हथियार डिपो को तबाह कर दिया गया और तीन सैनिकों की मौत हो गई थी।

दक्षिण अफ्रीका में दो ट्रेनों की टक्कर, 3 की मौत, सैकड़ों लोग घायल

अमरीकी राष्ट्रपति की सलाह पर हुआ फैसला !

सीरियाई राज्य समाचार एजेंसी ने अपनी खबरों में इस बात का दावा किया है कि इजराइल ने यह फैसला अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाह के बाद लिया है। बता दें कि नए साल के मौके पर एक दूसरे को शुभकामना देने के लिए इजराइली पीएम और अमरीकी राष्ट्रपति की बातचीत हुई थी। इजरायल के ड्रोन और युद्धक विमानों को लेबनान के ऊपर शुक्रवार दोपहर को उड़ते हुए सुना गया। माना जाता है कि सीरिया में हवाई हमले की एक बड़ी संख्या के पीछे इज़राइल और अमरीका का हाथ है। हमले में मुख्य रूप से ईरानी और हिजबुल्लाह बलों को निशाना बनाया है जो सीरिया सरकार के साथ लड़ रहे हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो