scriptसंबंध बढ़ाने के लिए संसदीय समिति का गठन करेंगे भारत-यूएई | To boost ties, India-UAE to set up joint parliamentary committee | Patrika News

संबंध बढ़ाने के लिए संसदीय समिति का गठन करेंगे भारत-यूएई

Published: Jun 19, 2016 11:48:00 pm

बैठक के दौरान अमाल ने एफएनसी और भारतीय संसद के बीच संसदीय रिश्तों पर जोर देते हुए अमीराती-भारतीय संसदीय समिति के गठन पर जोर दिया

Modi in UAE

Modi in UAE

नई दिल्ली/दुबई। सामरिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अमीराती-भारतीय संसदीय समिति का गठन करेंगे। साथ ही दोनों देशों के सांसद एक-दूसरे की यात्रा करेंगे। यूएई की संघीय राष्ट्रीय काउंसिल (एफएनसी) की पहली महिला स्पीकर अमाल अब्दुल्ला और यूएई में भारतीय राजदूत टीपी सीथारमन के बीच शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान अमाल ने एफएनसी और भारतीय संसद के बीच संसदीय रिश्तों पर जोर देते हुए अमीराती-भारतीय संसदीय समिति के गठन पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सांसदों को एक-दूसरे की यात्रा करनी चाहिए। अमाल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि दोनों देश हर क्षेत्र में रिश्ते मजबूत करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो