script

UAE: ग्‍लोबल वुमंस फोरम दुबई को संबोधित करेंगी थेरेसा मे और इवांका ट्रंप

locationनई दिल्लीPublished: Feb 10, 2020 08:58:39 pm

Submitted by:

Anil Kumar

ग्‍लोबल वुमंस फोरम दुबई ( GWFD ) 2020 का आयोजन 16-17 फरवरी को होगा
इस फोरम का थीम ‘The Power of Influence’ है
GWFD को दुबई महिला संस्‍थान ( Dubai Women Establishment ) की ओर से आयोजित किया जा रहा है

Global Women's Forum Dubai 2020

Global Women’s Forum Dubai 2020

दुबई। ब्रिटेन ( Britain ) की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा ( Theresa May ) मे और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) की बेटी इवांका ट्रंप ( Ivanka Trump ) दुबई में महिला फोरम को संबोधित करेंगी। अगले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में होने वाले ‘दुबई महिला फोरम’ को संबोधित करेंगी।

ग्‍लोबल वुमंस फोरम दुबई (GWFD) 2020 का आयोजन 16-17 फरवरी को होगा। इसे दुबई महिला संस्‍थान ( Dubai Women Establishment ) की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस फोरम का थीम ‘The Power of Influence’ है।

दुबई से परिजन की शादी में आए इंदौर और यहां दान कर दिए 11 लाख रुपए, बोले- पिता से मिली सीख

गल्‍फ न्‍यूज ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि GWFD 2020 अग्रणी ग्‍लोबल प्‍लेटफार्म है जहां अंतरराष्‍ट्रीय अच्‍छे प्रयासों पर आधारित संशोधित नीतियों को लेकर रचनात्‍मक वार्ता में दुनिया भर के नेता और विशेषज्ञ व्‍यस्‍त होते हैं।

कई दिग्गज हस्तियां सम्मेलन को करेंगी संबोधित

अमरीकी राष्‍ट्रपति के लिए वरिष्‍ठ सलाहकार के तौर पर इवांका ट्रंप ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कई नई योजनाएं शुरू क‍ी हैं। इस पद पर वे शिक्षा और महिलाओं व उनके परिवारों की आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ रोजगार उत्‍पन्‍न करने व आर्थिक विकास के साथ स्किल ट्रेनिंग व एंटरप्रेन्‍योरशिप पर ध्‍यान देती हैं।

इसके अलावा ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे सरकार में महिला नेतृत्व और राजनीतिक जीवन में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान पर अपनी दृष्टिकोण को साझा करेंगी।

आपको बता दें कि इवांका और थेरेसा मे के अलावा दुनिया की कई बड़ी दिग्गज हस्तियां इस सम्मेलन को संबोधित करेंगी। संयुक्‍त राष्‍ट्र में UAE की स्‍थायी प्रतिनिधि लाना नुसेईबाह ( Lana Nusseibah) सत्र की शुरुआत करेंगी।

दुबई में एक साल का भारतीय बच्चा हुआ मालामाल, लॉटरी में जीते 7 करोड़ रुपए

इसके अलावा GWFD 2020 में वर्ल्‍ड बैंक ग्रुप के अध्‍यक्ष डेविड मालपास ( David Malpass ), अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) की मैनेजिंग डायरेक्‍टर क्रिस्‍टालिना जार्जिवा ( Kristalina Georgieva ) भी शामिल होंगी।

इसमें चार मुख्‍य क्षेत्रों- सरकार, इकोनॉमी, सोसायटी और भविष्‍य की प्रभावी नीतियों व साझेदारियों पर चर्चा होगी कि किस तरह इससे महिलाओं के भविष्‍य पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

ट्रेंडिंग वीडियो