खाड़ी देश

खशोगी की आड़ में अमरीका ने साधा निशाना, सऊदी अरब पर मानवाधिकार उल्‍लंघन का आरोप

सऊदी अरब में बड़े पैमाने पर जारी है मानव अधिकारों का उल्‍लंघन
रिपोर्ट के मुताबिक खशोगी की हत्‍या में एमबीएस का हाथ
सऊदी अरब मध्‍य पूर्व में अमरीका का महत्‍वपूर्ण साथी

नई दिल्लीMar 14, 2019 / 03:26 pm

Dhirendra

अमरीका ने खशोगी के बहाने सऊदी शाही शासन को माना मानवाधिकार उल्‍लंघन का दोषी

नई दिल्‍ली। दुनिया भर के देशों में मानवाधिकारों को लेकर जारी अमरीकी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का उल्‍लंघन जारी है। कांग्रेस की इस रिपोर्ट में सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्‍या में सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्‍मद बिन सुल्‍तान (एमबीएस) की भूमिका को स्‍वीकार किया है। अमरीकी कांग्रेस ने माना है कि खगोशी की हत्‍या कराने में एमबीएस का हाथ था।
मसूद अजहर का साथ देकर घिरा चीन, UNSC के बाकी 4 देश ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला

खशोगी शाही शासन के खिलाफ लिखते थे कॉलम
रिपोर्ट में खाशोगी के बारे में कहा गया है कि वो वर्जीनिया में स्‍व निर्वासित जीवन जी रहे थे। उन्‍होंने सऊदी क्राउन प्रिंस एमबीएस और शाही शासन के खिलाफ वाशिंगटन पोस्‍ट में कुछ कॉलम लिखे थे। अक्‍टूबर में उनकी हत्‍या की वजह से ही अमरीका और सऊदी अरब में मतभेद को बढ़ावा मिला था। इसके अलावा कम से कम 20 प्रमुख महिला एक्टिविस्‍ट की गिरफ्तारी, अहिंसक अपराधों के लिए फांसी, कैदियों को जबरन गायब करना और अत्‍याचार करना जैसे मानवाधिकारों के उल्‍लंघन का रिपोर्ट में जिक्र है।
अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचा भारत और पाक का प्रतिनिधिमंडल, करतारपुर कॉरिडोर पर होगी बातचीत

पहली बार महिलाओं को मिला चुनाव लड़ने का अधिकार
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शाही नियम पहले की तुलना में कम सख्‍त हैं। कुछ मामलों में नरम रवैया भी शाही शासन ने अख्तियार किया है। पहली बार महिलाओं को मत देने और स्‍थानीय निकायों में बतौर प्रत्‍याशी चुनाव लड़ने का अधिकार दिया गया है।
शाही शासन रिपोर्ट को तथ्‍यहीन बताया
हालांकि सऊद अरब की सरकार ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। शाही शासन ने बताया है कि कुछ मामलों में कांग्रेस की रिपोर्ट तथ्‍यों पर आधारित नहीं है।
रफाल मामले में SC में आज हो सकती है सुनवाई, सोशल मीडिया पर साजिशन डाली गई गोपनीय जानकारी

मध्‍य पूर्व में अहम साथी
दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन का रुख जमाल खशोगी व शाही शासन के सख्‍त रवैये को लेकर नरम है। ट्रंप प्रशासन सऊदी सरकार के खिलाफ सख्‍त कदम नहीं उठाना चाहता है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि सऊदी अरब मध्‍य पूर्व में अमरीका का महत्‍वपूर्ण साथी है। इसलिए मामले को तूल देना अमरीकी हित में नहीं है।

Home / world / Gulf / खशोगी की आड़ में अमरीका ने साधा निशाना, सऊदी अरब पर मानवाधिकार उल्‍लंघन का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.