scriptयमन: हौती मूवमेंट और यूरापीय देशों के राजनयिकों के बीच अहम बैठक | Yemen: Houthi movement and european countries important meeting | Patrika News

यमन: हौती मूवमेंट और यूरापीय देशों के राजनयिकों के बीच अहम बैठक

Published: Aug 18, 2019 02:22:48 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के राजदूतों ने भाग लिया
सभी ने यमन में संघर्षपूर्ण स्थिति को खत्म करने की अपील की

hauthi
तेहरान। यमन के हौती मूवमेंट और कई यूरोपीय देशों के राजनयिकों ने हाल ही में ईरानी राजधानी तेहरान में एक बैठक की। मीडिया के मुताबिक, शनिवार को बैठक में मूवमेंट और ईरान के प्रतिनिधियों के साथ-साथ ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के राजदूतों ने भाग लिया।
इराक: हवाई हमले में 2 आईएस आतंकी ढेर, पकड़े गए दो आर्थिक मददगार भी

बैठक के दौरान राजनयिकों ने यमन में चल रहे संकट पर चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि यमन में संघर्षपूर्ण स्थिति जल्द खत्म हो। इसका इलाज केवल राजनीतिक दृष्टिकोण के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए।
रिपोर्ट के अनुसार,उन्होंने यमन के लोगों को तुरंत मानवीय सहायता पहुंचाने का आग्रह किया। बैठक में शामिल राजनयिकों ने मूवमेंट के प्रतिनिधियों और यमनी सरकार के बीच, 2018 में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुए समझौते के पूर्ण कार्यान्वयन का भी आह्वान किया। यमन में ईरान-संबद्ध हौतियों का सऊदी-नीत अरब सैन्य गठबंधन के साथ संघर्ष जारी है, जो चार साल से अधिक समय से निर्वासित यमनी सरकार का समर्थन करता आ रहा है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो