scriptयमन: हौथी विद्रोहियों का खुलासा, अगर यूएन बीच में नहीं आता तो इस्तेमाल करते यह खतरनाक मिसाइल | Yemen: Houthi says they can ues missiles against Saudi Arab | Patrika News

यमन: हौथी विद्रोहियों का खुलासा, अगर यूएन बीच में नहीं आता तो इस्तेमाल करते यह खतरनाक मिसाइल

Published: Mar 18, 2019 12:16:44 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– हौथी सेना के एक प्रवक्ता याहा सरिया ने दिया बयान- सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को टक्कर दे सकता थे हौथी- हवाई हमलों के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल को बनाया था विकल्प

hauthi

यमन: हौथी विद्रोहियों का खुलासा, अगर यूएन बीच में नहीं आता तो इस्तेमाल करते यह खतरनाक मिसाइल

अदन। यमन के हौथी समूह ने कहा कि वे अपनी बैलिस्टिक क्षमताओं का निर्माण कर रहे थे और उनकी सेना रियाद और अबू धाबी पर हमला करने के लिए तैयार थी। मगर बंदरगाह शहर होदेइडा में एक यूएन शांति सौदा लागू किया गया। इसके बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा। हौथी सेना के एक प्रवक्ता याहा सरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समूह के पास मिसाइलों का भंडार है और समूह सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को भी टक्कर दे सकता है। उन्होंने कहा कि हौथी के पास खुफिया जानकारी थी कि दुश्मन होदेइदाह पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान वह किसी भी मुसीबत से लड़ने को तैयार थे। सरिया ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन को रणनीतिक विकल्प बनाया गया था। ताकि सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमलों का जवाब दिया जा सके।
यूएन से चाहता है अधिक गारंटी

सऊदी-नीत गठबंधन ने हौथी के साथ समझौते पर पिछले दिसंबर में स्टॉकहोम में हस्ताक्षर किए थे। हौथी का आरोप है कि सऊदी ने इस समझौते को तोड़ दिया है। वे शांति योजना के पहले चरण होदेइदाह के बंदरगाह से हटने में विफल रहे। हौथी का कहना है कि वे यूएन से अधिक गारंटी चाहते हैं कि दूसरा पक्ष उनकी वापसी का फायदा नहीं उठाएगा। दोनों पक्ष होदेइदाह में युद्ध विराम और सेना की वापसी पर सहमत हो गए हैं, कैदियों की अदला-बदली और मानवीय गलियारों को फिर से खोलने के लिए भी राजी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो