script

यमन: सऊदी गठबंधन सेना ने ईरान निर्मित बैलेस्टिक मिसाइल लॉचिंग पैड को ध्वस्त किया

locationनई दिल्लीPublished: Feb 24, 2020 04:40:14 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

सूत्रों के अनुसार हाउती विद्रोही राजधानी के कुछ हिस्सों में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने वाले थे।

ballistic missile

सऊदी गठबंधन सेना की कार्रवाई।

सना। सऊदी गठबंधन सेना ने सना स्थित ईरान द्वारा निर्मित बैलेस्टिक मिसाइल और ड्रोन एसेंबली प्लांट के साथ उसके लांचिंग पैड को ध्वस्त कर दिया है। गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल तुर्क अल मल्की के अनुसार ईरान समर्थित हाउती विद्रोही राजधानी के कुछ हिस्सों पर बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने वाले थे।वे जानबूझकर शहरों के नागरिकों को निशाना बनाने वाले थे।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 39वां विदेश दौरा है भारत, इससे पहले इन देशों का कर चुके हैं यात्रा

नष्ट किए गए लक्ष्य फज अत्तन,अल अमद कैम्प और अल नहदैन पर्वत में थे। यमन के कर्नल अल मलिक के अनुसार ईरान इस तरह आम जनता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में था। मलिक ने कहा कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय ह्यूमेनिटेरियन लॉ के तहत की गई है। सऊदी गठबंधन सेना ने अपने बचाव को लेकर यह कदम उठाया है। अपने नागरिकों को बचाने और ऐतिहात के तौर पर यह फैसला लिया गया।
गठबंधन सेना इसका पता लगा रही है कि यह किस तरह का हमला होने वाला था। इसके पीछे की साजिशों का पता लगाया जा रहा है। पुख्ता सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। यह पता करने की कोशिश हो रही है कि इस हमले में किस संगठन का हाथ हो सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो