गुनाPublished: Jan 08, 2023 03:50:00 pm
Subodh Tripathi
एक युवक रात को खाना खाकर सोया तो दोबारा उठ नहीं पाया, इस घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया.
गुना. महज 28 साल का एक युवक रात को खाना खाकर सोया तो दोबारा उठ नहीं पाया, इस घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया, किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि तीन जिलों की जिम्मेदारी खुद अकेले संभालने वाला जिंदादिल मैनेजर इस प्रकार अचानक चल बसेगा, लेकिन यही सच है।