11 केव्ही लाइन के 25 पोलों से 1.25 लाख रुपए का 3 क्विंटल तार चोरी
- बिजली के 25 पोलों से 3 क्विंटल तार चोरी करने वाली गैंग पुलिस ने पकड़ी
- चोरी करने वाले 3 बदमाशों सहित माल खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार
- करीब 1.25 लाख रुपए का 3 क्विंटल बिजली का तार बरामद
- 6 दिनों में बजरंगगढ थाना अंतर्गत ग्राम छीपोन, सिरसी कला एवं जैताडोंगर से तार हुआ चोरी
गुना
Published: April 27, 2022 01:45:56 am
गुना. बिजली की 11 केव्ही लाइन के 25 पोलों से तार चोरी के मामले मेें बजरंगगढ थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बिजली के पोलों से तार चोरी करने वाली गैंग के 3 बदमाशों सहित चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं आरोपियों के कब्जे से करीब 1.25 लाख रुपए का 3 क्विंटल बिजली का तार बरामद किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 5-6 दिनों में बजरंगगढ थाना अंतर्गत ग्राम छीपोन, सिरसी कला एवं जैताडोंगर से 11 केव्ही लाइन के कुल 25 विद्युत पोलों से तीनों तार चोरी होने की तीन अलग-अलग घटनाएं घटित हुई थी, जिनमें फरियादी मुकेश कुमार गुप्ता कनिष्ठ यंत्री म.प्र.म.क्षे.वि.कं.लि. बजरंगगढ द्वारा 25 अप्रेल 2022 को बजरंगगढ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर थाना बजरंगगढ में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 104/22 धारा 379 भादवि, 136 म.प्र. विद्युत अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । इस प्रकार विद्युत पोलों से तार चोरी होने के मामले को पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा गंभीरता से लेते हुए तार चोरी करने वाले बदमाशों के जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चोरियों का पर्दाफाश करने के लिए थाना प्रभारी बजरंगगढ़ को निर्देशित किया गया ।
-
पुलिस ऐसे पहुंची आरोपियों तक
सीएसपी गुना श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में बजरंगगढ थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित अग्रवाल अपनी टीम के साथ तार चोरी की उक्त बारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में सक्रियता से जुट गए। उन्होंने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जगह-जगह दबिशें दीं। इस दौरान 25 अप्रेल को ही मुखबिर से मिली सूचना पर प्रकरण में एक संदेही रोहित पुत्र सीताराम रजक उम्र 25 साल निवासी ग्राम भौरां थाना आरोन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपने दो साथियों सुनील मालवीय निवासी रमपुरा जिला विदिशा एवं जितेन्द्र पाल निवासी ग्राम भौंरा के साथ मिलकर विद्युत तार चोरी की तीनों घटनाएं कारित करना स्वीकार किया।
चोरी किए गए तार को बूढ़े बालाजी में सत्येन्द्र राठौर नामक कबाडी को बेंचा जाना बताया। पुलिस द्वारा तत्काल बूढे बालाजी से कबाडी सत्येन्द्र पुत्र गोपाल राठौर उम्र 40 साल निवासी बूढे बालाजी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से करीबन 3 क्विंटल विद्युत तार जिसकी कीमत करीब 1.25 लाख रुपए बताई गई है, को बरामद कर प्रकरण में धारा 411 भादवि इजाफा की गई।
-
आरोपी गए जेल
गिरफ्तारशुदा दोंनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । प्रकरण के शेष आरोपियों सुनील मालवीय एवं जितेन्द्र पाल की तलाश में पुलिस टीम द्वारा सघन दबिशें दी गई। 26 अप्रेल को शेष दोनों आरोपियों 1-सुनील पुत्र बाबूलाल मालवीय उम्र 25 साल निवासी ग्राम रमपुरा जिला विदिशा एवं 2-जितेन्द्र पुत्र गुड्डा पाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम भौंरा थाना आरोन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस के अनुसार जिन्हें न्यायालय पेश किया जाकर चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ पर और भी अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है ।
-
गैंग को पकड़ने में इनका रहा अहम योगदान
विद्युत तार चोरी करने वाली गैंग का मात्र 10 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश करने में बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, प्रधान आरक्षक आनंद सुनेरी, प्रधान आरक्षक शिवदयाल वर्मा, प्रधान आरक्षक संदीप खटीक, आरक्षक पुष्पेंद्र जाट, आरक्षक रवि गुर्जर, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक रवि राठौर, आरक्षक भूपेंद्र खटीक, आरक्षक अजय समाधिया, आरक्षक राघवेंद्र बुंदेला एवं आरक्षक सूर्य प्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

11 केव्ही लाइन के 25 पोलों से 1.25 लाख रुपए का 3 क्विंटल तार चोरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
