script350 people missing in Pradhan Mantri Awas Yojana in Guna | गायब हो गए 350 लोग! जानिए क्यों भाग रहे शहर के बाशिंदे | Patrika News

गायब हो गए 350 लोग! जानिए क्यों भाग रहे शहर के बाशिंदे

locationगुनाPublished: Jul 30, 2023 02:22:17 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपी के गुना में 350 लोग गायब हो गए हैं। नगर पालिका उनकी तलाश में जुटी है पर वे कहीं नहीं मिल रहे। दरअसल नगरपालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर बनाने के नाम पर साढ़े तीन करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। ऐसे 350 लोगों के नाम पर सरकारी पैसा आवंटित कर दिया गया, जो यहां मौजूद ही नहीं हैं।

guna_nagar.png
एमपी के गुना में 350 लोग गायब हो गए
एमपी के गुना में 350 लोग गायब हो गए हैं। नगर पालिका उनकी तलाश में जुटी है पर वे कहीं नहीं मिल रहे। दरअसल नगरपालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर बनाने के नाम पर साढ़े तीन करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। ऐसे 350 लोगों के नाम पर सरकारी पैसा आवंटित कर दिया गया, जो यहां मौजूद ही नहीं हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.