scriptA single one in the last three yearsNo parking arrangements in the bas | पिछले तीन सालों में एक भी तलघर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं करा पाई नपा | Patrika News

पिछले तीन सालों में एक भी तलघर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं करा पाई नपा

locationगुनाPublished: Jan 15, 2022 12:22:48 am

Submitted by:

praveen mishra

गुना की जनता बोली : कलेक्टर साहब, तलघरों को कराओ बंद, पार्किंग की हो व्यवस्था
-बैंकों के सामने खड़े वाहनों के कर रहे हैं चालान, कैसे सुधरे यातायात व्यवस्था

पिछले तीन सालों में एक भी तलघर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं करा पाई नपा
पिछले तीन सालों में एक भी तलघर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं करा पाई नपा
गुना। यदि आप तेलघानी चौराहा या जय स्तम्भ चौराहे पर स्थित बैंकों में काम से जा रहे हैं तो अपना वाहन सड़क किनारे लगाकर जाएं, हो सकता है कि आप बैंक से अपना काम करके बाहर निकलें तो आपको वाहन नजर नहीं आए, हो सकता है कि आपका दो पहिया वाहन शहर में घूमकर सड़क पर खड़ी दो पहिया वाहनों को उठाने वाली या चालान करने वाली टीम ले गई हो। ऐसा प्रतिदिन गुना शहर में हो रहा है, इसकी वजह ये है कि गुना शहर में जहां भी बैंकें जिन भवनों में खुली हैं उनमें पार्किंग के लिए जगह तक नहीं हैं। अधिकतर भवनों मे पार्किंग के लिए बनाए गए तलघरों में दुकानें खुल गई हैं जिससे लोगों को अपने वाहन सड़क पर खड़े करना पड़ रहे हैं। इसको लेकर गुना की अधिकतर जनता में नगर पालिका के प्रति नाराजगी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। गुना की जनता कहने लगी है कि नगर पालिका शहर में बने तलघरों में पार्किंग की व्यवस्था कराए। यहां तक आरोप लगाए कि दो-तीन साल से तलघरों का मामला उठता रहा है, लेकिन नगर पालिका एक भी तलघरों में पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं करा पाए हैं। हां इतना जरूर है कि मामला गरमाने पर नोटिस देकर रस्म अदायगी जरूर की जाती रही है।
600 से अधिक तलघर, अधिकतर बगैर स्वीकृति के
सूत्रों ने बताया कि गुना शहर में तेलघानी, सदर बाजार, जय स्तम्भ चौराहा, लक्ष्मीगंज, हाट रोड समेत एबी रोड और बाजार में तलघरों के निर्माण चार मंजिला इमारत तान दी हैं। लेकिन पार्किंग की जगह में दुकान बेची, जिनमें कपड़े के शोरूम, ज्वलैर्स की दुकानें संचालित हैं और यहां आने वाले ग्राहकों के वाहन सड़क पर मजबूरी वश खड़े होते हैं। छह सौ से अधिक बने तलघरों में पचास की भी निर्माणकर्ताओं ने तलघर बनाने की अनुमति तक नहीं ली है।हास्यास्पद स्थिति है कि यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर की गई लाइनिंग के अंदर होने पर भी नियम विरुद्ध वाहन खड़ा करना माने जाने लगा है, इसको लेकर विवाद होते चाहें जहां देखे जा सकते हैं। सदर बाजार में तो वाहनों के जमाव से दिन में कई बार जाम लगता हुआ देखा जा सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.