scriptप्रशासन ने स्कूल, धर्मशाला सहित 44 निजी भवनों को किया अधिग्रहित | Administration acquired 44 private buildings, including schools | Patrika News

प्रशासन ने स्कूल, धर्मशाला सहित 44 निजी भवनों को किया अधिग्रहित

locationगुनाPublished: Mar 31, 2020 12:49:04 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

जरुरत पडऩे पर क्वारेंटाइन के रूप में किए जाएंगे उपयोग

प्रशासन ने स्कूल, धर्मशाला सहित 44 निजी भवनों को किया अधिग्रहित

प्रशासन ने स्कूल, धर्मशाला सहित 44 निजी भवनों को किया अधिग्रहित

गुना. कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है। इसी क्रम में प्रशासन ने हर स्थिति से निपटने के लिए जिले भर में स्कूल, धर्मशाला सहित 44 भवनों को अधिग्रहित कर लिया है। इन भवनों का उपयोग जरुरत पडऩे पर लोगों को क्वारेंंटाइन करने के लिए किया जाएगा।
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1897 के तहत कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए 44 भवनों को अधिग्रहित किया है। इनमें गुना की अग्रवाल धर्मशाला, चौधरन धर्मशाला, कुंदन निवास, मैथिल ओझा धर्मशाला, जिला पंचायत सामुदायिक भवन, हायर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ बमोरी, प्रेमश्री गार्डन बीनागंज, काजल गार्डन चांचौड़ा, बागीश गार्डन बीनागंज, नक्षत्र गार्डन बीनागंज, शिव महिमा गार्डन बीनागंज, बसंत विहार गार्डन बीनागंज, सोनी गार्डन बीनागंज, जलसा मैरिज गार्डन बीनागांव, गोपिका गार्डन बीजनीपुरा, परशुराम धर्मशाला बीनागंज, मनोहर धर्मशाला बीनागंज, घोसी समाज धर्मशाला बीनागंज, चिड़ार समाज धर्मशाला बीनागंज, शबरी आश्रम बीनागंज, सरस्वती शिशु मंदिर बीनागंज, एंजिल पैराडाइज स्कूल बीनागंज, न्यू सनराइज कॉन्वेंट स्कूल बीनागंज, श्रीकृष्ण मेमोरियल स्कूल बीनागंज, मालवा कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन जयसिंहपुरा, ग्रीनवैली स्कूल बीनागंज, ज्ञानसागर अकेडमी बीनागंज, शुभम इंटरनेशनल लॉज बीनागंज, राधाकृष्ण लॉज बीनागंज, सरस्वती शिशु मंदिर चांचौड़ा, पालीवाल धर्मशाला चांचौड़ा, महेश विद्या मंदिर कुंभराज, सरस्वती पब्लिक स्कूल कुंभराज, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कुंभराज, चित्रांश हायर सेकेंडरी स्कूल कुंभराज, विनायक हायर सेकेंडरी स्कूल कुंभराज, गुना पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कुंभराज, गुड लाइफ पब्लिक स्कूल कुंभराज, राठी धर्मशाला कुंभराज, जैन धर्मशाला कुंभराज, नामदेव धर्मशाला कुंभराज, साहू धर्मशाला कुंभराज, कृष्णा मैरिज गार्डन कुंभराज एवं मल्हार वाटिका कुंभराज को अधिग्रहित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो