जिले के ग्राम परांठ स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 408 /22 रकवा 2.090 हेक्टेयर जो कि रामकली धाकड़ निवासी खरखिड़ा के स्वमित्व की है, इस भूमि पर अनावेदक जयलाल धाकड़ निवासी खराखेडा तहसील बमौरी द्वारा बेजा कब्जा कर लिया गया था। शुक्रवार को मौके पर कब्जे को हटाने की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ेंः घर बनाने की परमिशन के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, चुटकी बजाते मिलेगी अनुमति
बताया गया कि जयलाल द्वारा रामकली की उक्त भूमि पर पांच वर्ष पूर्व से बेजा कब्जा लिए जाने के कारण रामकली द्वारा कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद आवेदन टीएल में दर्ज कर आवेदिका को कब्जा दिए जाने के निर्देश दिए। न्यायालय के प्रकरण क्र मांक 14/अ-70/2021-22 में विधिवत सुनवाई उपरांत 10 मार्च 2022 से अनावेदक को बेदखली का आदेश पारित कर आवेदिका को कब्जा सौंपने के लिए निदेशित किया गया था।
जयलाल द्वारा निरधारित अवधि में रामकली को कब्जा नहीं सौंपने के कारण राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी का संयुक्त दल गठन कर बेदखली की कार्यवाही कर आवेदिका को मौके पर कब्जा सौंपा गया। साथ ही अनावेदक पर 5000 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। कार्यवाही के दौरान गौरीशंकर बैरवा तहसीलदार बमौरी रामरतन आदिवासी राजस्व निरीक्षक बमौरी, शत्रुघ्न सिंह रघुवंशी राजस्व निरीक्षक फतेहगढ़ प्रेमसिंह पटेलिया पटवारी ग्राम परांठ एवं पटवारी ग्राम पाटन, मुहालकालोनी, रामनगर, खरखिड़ा, डोंगरी, डोंगरपुर, गढलाउजारी, रामपुर, एवं दोहरदा ग्राम कोटवार सहित राजस्व अमल और पुलिस बल मौजूद था।