मनमानी: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रभार वाले जिले में बिजली की आंखमिचौली से नल भी समय पर नहीं आ रहे
गुनाPublished: Jul 21, 2023 12:09:26 pm
पानी सप्लाई के वक्त बिजली गुल, 12 हजार लोगों को झेलनी पड़ी दिक्कत


मनमानी: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रभार वाले जिले में बिजली की आंखमिचौली से नल भी समय पर नहीं आ रहे
गुना. शहर के कई मोहल्ले, कॉलोनियों में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। नलकूप से सुबह होने वाली जल सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा रात में बिजली चली जाने से लोग सुकून की नींद तक नहीं ले पा रहे हैं। गुरुवार सुबह शहर की एक दर्जन से अधिक कॉलोनी, मोहल्ले में बार-बार बिजली गुल होती रही। इससे सुबह की पेयजल सप्लाई प्रभावित हुई। शहर के आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी और कैंट क्षेत्र के कई मोहल्ले, कॉलोनी में भी बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। इससे करीब 12 हजार लोगों ने पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा। हालांकि जल प्रकोष्ठ विभाग ने बिजली आने के बाद में सप्लाई शुरू की। बार-बार बिजली जाने से लोगों का कहना है कि उनका कार्य प्रभावित हो रहा है। क्योंकि सुबह कामकाजी महिला, पुरुष अपनी ड्यूटी पर निकल जाते हैं। बाद में पानी सप्लाई का लाभ नहीं मिलता है। इधर बिजली कंपनी के एई रितिक गुप्ता का कहना है इंसुलेटर में खराबी आने की वजह से कुछ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई थी। जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया है।