गुना

छह-छह युवकों का समूह खींचेगा जगन्नाथ का रथ

गुना. नगर में पहली बार निकाली जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन को अब मात्र एक दिन शेष है। यात्रा के लिए तैयारियां जारी हैं। आयोजनकर्ताओं ने गुरूवार को यात्रा के संबंध में बैठक का आयोजन किया और जिम्मेदारियों बांटी।

गुनाAug 24, 2018 / 09:57 am

chandan singh rajput

jagannath rath yatra: International Society for Krishna Consciousness

गुना. नगर में पहली बार निकाली जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन को अब मात्र एक दिन शेष है। यात्रा के लिए तैयारियां जारी हैं। आयोजनकर्ताओं ने गुरूवार को यात्रा के संबंध में बैठक का आयोजन किया और जिम्मेदारियों बांटी।


उल्लेखनीय है कि राजीव सोनी मित्र मंडल द्वारा गीता मानस प्रचार समिति के सहयोग पहली बार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर आयोजनकर्ताओं में भारी उत्साह है। गुरुवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि 6-६ युवकों का समूह रथों को खींचेगा।

इसके अलावा भक्तजन भी इस रथ को हाथ लगाकर रथ को खींच सकते हैं। रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा और आरती की जाएगी। यात्रा में श्रद्धालु नाचते गाते हुए और गुणगान करते चलेंगे। यह रथयात्रा हनुमान चौराहा पर 11. 00 बजे से शुरू होगी।

कैंट से भगवान जगन्नाथ का रथ सुबह 10.30 बजे से चलेगा और इसी समय गायत्री मंदिर से माता सुभद्रा का रथ हनुमान चौराहा मंदिर के लिए निकलेगा। यहां भगवान बलभद्र का रथ उनका इंतजार करेगा। यहां से तीनों रथ एक के पीछे एक चलते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर ५ मिनट विश्राम करेंगे। सुगन चौराहा, सर्राफा बाजार, हाट रोड से होते हुए रथ यात्रा वापस हनुमान चौराहा पहुंचेगी। जहां इसका समापन किया जाएगा।

लोकसेवा केन्द्र में दलालों का बोलबाला, घंटों लाइनों में खड़े रहने के बाद भी नहीं आ रहा नंबर
गुना. लोक सेवा केन्द्र पर लोग घंटों लाइन में लगने के बाद भी अपने आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। गुरुवार को भी कई लोग तीन से चार घंटे खड़े रहने के बाद भी आवेदन नहीं कर पाए। जब पत्रिका की टीम मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया कि यहां दलाल सक्रिय हैं और उन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पत्रिका टीम गुरुवार शाम ५ बजे लोक सेवा केन्द्र पर पहुंची। जहां लोग लाइन में खड़े हुए थे। उनसे पूछने पर किसी ने दो, किसी ने तीन तो किसी ने चार घंटे तक से लाइन में खड़े होने की बात बताई। उन्होंने बताया कि दलाल आकर आवेदन जमा करते हैं और उनके आवेदन पहले ले लिए जाते हैं। लाइन में खड़े लोग खड़े ही रहते हैं। अशोकनगर से अपनी बेटी के लिए आवेदन करने आए महेश साहू ने बताया कि वे तीन घंटे से लाइन में लगे हैं लेकिन नंबर नहीं आया।

जबकि एक आदमी कई बार आवेदन देकर चला गया।
– मुझे आय प्रमाणपत्र बनवाया है और यहां ३ बजे से लाइन में खड़ी हूं। पर नंबर नहीं आया है।
अमिता बाई।
– जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन करने आई थी। घर पर काम पड़ा हुआ है और यहां १ बजे से लाइन में इंतजार कर रही हूं।
सीता बाई।
– जाति प्रमाण पत्र में सुधार करवाना है। १ बजे से लाइन में खड़े हैं। अभी तक नंबर नहीं आया।
अमृत लाल।

– जाति प्रमाण पत्र अपडेट करवाया है। हम यहां १२ बजे से आए हैं। लाइन में लगकर खड़े हैं, लेकिन लाइन सरक नहीं रही है।
आकाश खरे।
– जाति प्रमाणपत्र में सुधार होना है। १२ बजे से आ गए थे, अभी तक नंबर नहीं आया। कुछ लोगों के आवेदन अलग से लिए जा रहे हैं।
अनुज ओझा।
– यहां कैमरे लगे हैं, उन्हें दिखवा लें। जो लोग लाइन में लगे हैं, वे दूसरे को आगे आने ही क्यों देते हैं। वे रोकते क्यों नहीं है।
शिवकांत श्रीवास्तव, संचालक लोक सेवा केन्द्र।

Home / Guna / छह-छह युवकों का समूह खींचेगा जगन्नाथ का रथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.