दो विभागों के बीच सीमा विवाद में परेशान हो रही जनता, 4 सालों से अटका सड़क और नाली निर्माण
- नागरिक बोले, शिकायत कर थक चुके, समस्या से जूझना ही बना मजबूरी
गुना
Updated: May 12, 2022 09:53:41 am
गुना. मई माह आधा गुजरने को है लेकिन अब तक प्रशासन ने शहरी क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों और नालियों की सुध नहीं ली है। जिसके कारण आम जनता सहित वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बता दें कि शहरी क्षेत्र में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां निर्माण कार्य सरकारी विभागों के बीच सीमा विवाद में उलझे हुए हैं। जिन्हें एक या दो नहीं बल्कि चार साल हो चुके हैं। इतने समय में सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। नालियां न होने से आम रास्ते में घरों से निकला पानी जमा हो रहा है। चिंता की बात तो यह है कि यदि यह निर्माण बारिश से पहले नहीं हुआ तो यह समस्या बेहद गंभीर हो जाएगी।
-
इन स्थानों पर सड़कों की हालत खराब
सिंगवासा रेलवे अंडर ब्रिज मार्ग : गुना-अशोकनगर रोड पर शहर की आखिरी सीमा पर सिंगवासा के पास रेलवे अंडर ब्रिज है। इसके दोनों ओर का करीब आधा किमी का हिस्सा बेहद जर्जर हो चुका है। अंडर ब्रिज के नीचे इतने गहरे गड्ढे हो गए हैं कि चार पहिया वाहन तो क्या दो पहिया वाहन भी आसानी से नहीं निकल पाता। अंधेरा होते ही यह मार्ग और ज्यादा खतरनाक हो जाता है क्योंंकि वाहन चालक को गड्ढे और सरिए नजर नहीं आते। इसके अलावा आगे के मार्ग में टोल टैक्स तक की सड़क में बहुत ज्यादा जर्जर हो गई है। सड़क की ऊपरी परत से डामर पूरी तरह से गायब हो गया है। यह इलाका नगरीय निकाय, रेलवे और पीडब्ल्यूडी के क्षेत्र में आता है।
-
पुलिस लाइन आवासीय कॉलोनी
कैंट थाना पुलिस के पीछे पुलिस लाइन के सरकारी आवास है। इनके सामने ही एक नहीं बल्कि तीन नए भवन बने हंै। इनमें वृद्धाश्रम, जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र, वन स्टॉप सेंटर हैं। इसके बीच की सड़क पिछले चार साल से क्षतिग्रस्त हालत में है। मार्ग के दोनों ओर नालियां नहीं हैं। जिससे घरों से निकला पानी बीच रास्ते में भर रहा है। बारिश में तो इस मार्ग से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कई दिनों तक पानी जमा रहने से मच्छर पनपने लगते हैं। यह इलाका नगरीय निकाय के अलावा पीडब्ल्यूडी में आता है।

दो विभागों के बीच सीमा विवाद में परेशान हो रही जनता, 4 सालों से अटका सड़क और नाली निर्माण,दो विभागों के बीच सीमा विवाद में परेशान हो रही जनता, 4 सालों से अटका सड़क और नाली निर्माण,दो विभागों के बीच सीमा विवाद में परेशान हो रही जनता, 4 सालों से अटका सड़क और नाली निर्माण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
