scriptगणतंत्र दिवस पर इस बार कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा | Children from class 1 to 10 will not be included this time on Guntantr | Patrika News
गुना

गणतंत्र दिवस पर इस बार कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड में होगाआकर्षक परेड, चलित झांकियां भी होंगी शामिलगणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

गुनाJan 23, 2022 / 01:29 pm

Narendra Kushwah

गुणतंत्र दिवस पर इस बार कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा

गुणतंत्र दिवस पर इस बार कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा

गुना. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षोल्लास एवं गरिमामय रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। जिले का मुख्य समारोह स्थानीय लाल परेड ग्राउंड केन्ट गुना में होगा। समारोह व्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने जिले के विभिन्न अधिकारियों को दायित्वों का निर्धारण कर समय सीमा में कार्य संपादित करने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को आयोजित बैठक में डिप्टी कलेक्टर आरबी सिण्डोस्कर द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारियों से उपस्थिजनों को अवगत कराया। कलेक्टर ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित रहने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
शिक्षण संस्थाओं में यह होना है
शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन प्रात: 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज जिले के सभी महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर फहराया जाएगा।
जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थलों पर नहीं होगी परेड
कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण में प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जाने के निर्देश दिए गए। समारोह के दौरान कोविड.19 के दृष्टिगत शासन निर्देशों के कारण जिले के सभी संबंधित स्वतंत्रता संग्राम/लोकतंत्र सैनानियों को उनके घर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के सलामी परेड मार्च पास्ट केवल पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड द्वारा किया जाएगा। परेड जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थलों पर नहीं होगी। परेड में एनएसएस, स्काउट गाइड एवं शौर्यदल आदि कोविड.19 के मद्देनजर भाग नहीं लेगें।

पूर्व संध्या पर भारत पर्व का होगा आयोजन
बैठक में कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों सहित एएनएमए आशा कार्यकर्ता, कोटवार के नाम उनके उल्लेखनीय कार्य सहित प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। समारोह के दौरान विकासीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करने विभिन्न विभागों की झांकियों का संचालन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी तथा भारत पर्व का आयोजन जिला पंचायत विश्राम भवन में किया जाएगा।

बैठक में यह रहे मौजूद
सीईओ जिला पंचायत विवेक रघुवंशी, अपर कलेक्टर आदित्य सिंह, संयुक्त कलेक्टर संजीव केशव पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर आरबी सिण्डोस्कर, उप संचालक सामाजिक न्याय बीके माथुर, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह, सीएसपी आकाश अमलकर, डीईओ सीएस चन्द्रशेखर सिसौदिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Guna / गणतंत्र दिवस पर इस बार कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो