गुना में पुलिस वेन से पेपर देने पहुंची कक्षा 12 वीं की छात्रा
सुरक्षा में आगे पीछे चल रहे थे पुरुष व महिला पुलिसकर्मी
पड़ौसी युवक को रस्सी से बांधकर पीटने के मामले में जेल में बंद थी युवती
गुना
Published: February 17, 2022 03:55:15 pm
गुना. गुरुवार को गुना जिले में 53 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12 वीं के अंग्रेजी के पेपर के साथ बोर्ड परीक्षा का आगाज हो गया। पहले दिन ज्यादातर सेंटर्स पर बच्चे निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। लगभग सभी सेंटर्स पर एक जैसी स्थिति थी। लेकिन इसी दौरान जिला मुख्यालय पर एक सेंटर ऐसा भी रहा जो अचानक सुर्खियों मे आ गया। इसकी वजह थी यहां पेपर देने आने वाली एक छात्रा। जो पुलिस वेन में बैठकर आई थी। जैसे ही जेल का कैदी वाहन परीक्षा सेंटर के बाहर रुका तो वहां मौजूद सभी परीक्षार्थी यह नजारा देखने लगे। हर परीक्षार्थी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर पुलिस इस कैदी वाहन मेें किसे लेकर यहां आई है। कुछ देर में ही वाहन से एक लड़की उतरती है, जिसका चेहरा ढका हुआ था। वहीं सुरक्षा में तैनात दो पुरुष पुलिसकर्मी आगे चल रहे थे जबकि दो महिला पुलिसकर्मी पीछे। परीक्षा के दौरान ऐसा दृश्य देखकर हर परीक्षार्थी के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे लेकिन परिस्थिति कुछ ऐसी थी कि वह किसी से कुछ पूछ नहीं पा रहे थे। हालांकि पुलिस देखते ही देखते लड़की को पूर्ण सुरक्षा के साथ सेंटर के अंदर परीक्षा दिलाने ले गई। जब तक कि उसका पेपर नहीं हो गया तब तक सेंटर पर पुलिस मौजूद रही। जैसे ही पेपर समाप्त हुआ तो पुलिस लड़की को कैदी वेन में बिठाकर वापस जेल ले गई।
-
आखिर कौन थी वह लड़की और किस अपराध में बंद थी
यहां बता दें कि गुरुवार सुबह जिस लड़की को पुलिस सुरक्षा के बीच जेल प्रशासन कैदी वाहन में बिठाकर शहर के कैंट क्षेत्र में स्थित शारदा विद्या निकेतन स्कूल परीक्षा केंद्र पर लाया था, वह शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में रहने वाली है। 4 फरवरी को पड़ौस में रहने वाले एक युवक से विवाद हुआ था। जो इतना ज्यादा बढ़ गया था कि लड़की के परिवार वालों ने युवक के हाथ पैर बांधकर जमकर मारपीट की थी। जिसमें पुलिस ने परिवारजनों के अलावा लड़की को भी आरोपी बनाया है। मारपीट का शिकार युवक पर आरोप है कि वह लड़की को छेड़ता था और आए दिन तरह-तरह से परेशान करता था।
-
वीडियो वायरल होने से सुर्खियों में आया था मामला
शहर के नानाखेड़ी में युवक को हाथ पैर बांधकर जमकर पीटने के मामले में कक्षा 12 वीं की छात्रा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी अभी जेल में हैं। यहां बता दें कि इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने छत पर चढ़कर बना लिया था। जिसे थोड़ी देर बाद सोशल साइट पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में लड़की लाठी से जमकर मारपीट करती साफ दिख रही थी। जबकि युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे। वहीं उसकी पत्नी लगातार उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही थी। यही नहीं युवक का छोटा बच्चा भी यह कहते हुए सुनाई दे रहा था कि मेरे पापा को छोड़ दो। इस वीडियो के बाद ही पुलिस हरकत में आई और मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तब से ही उक्त लड़की भी जेल में बंद थी। जो कक्षा 12 वीं की छात्रा है। जिसका गुरुवार को अंगे्रजी का पेपर था इसलिए पुलिस परीक्षा दिलाने उसे लेकर गई थी।

गुना में पुलिस वेन से पेपर देने पहुंची कक्षा 12 वीं की छात्रा,गुना में पुलिस वेन से पेपर देने पहुंची कक्षा 12 वीं की छात्रा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
