गुना

एक से अधिक दुकान रोकने पर गरमाया विवाद, नपा ने हटाया अतिक्रमण

बुधवार को दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। यहां कुछ लोगों ने एक से अधिक दुकानों की जगह रोक ली हैं और दूसरे लोगों को दुकान लगाने नहीं दी जा रही।

गुनाDec 12, 2019 / 04:47 pm

Mohar Singh Lodhi

एक से अधिक दुकान रोकने पर गरमाया विवाद, नपा ने हटाया अतिक्रमण

गुना. शास्त्री पार्क मंडी परिसर में दुकान लगाने को लेकर विवाद सामने आने लगे हैं। बुधवार को दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। यहां कुछ लोगों ने एक से अधिक दुकानों की जगह रोक ली हैं और दूसरे लोगों को दुकान लगाने नहीं दी जा रही। इस कारण से विवाद हो रहे हैं। उधर, इसी परिसर में बुधवार को नपा द्वारा पानी के टंकी के पीछे अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर हटा दिया है। रामलीला मंच की दीवार को भी तोड़ दिया है। इससे रामलीला समिति ने नाराजगी जताई है।


उल्लेखनीय है कि शास्त्री पार्क में सब्जी और फल विक्रेताओं को एसडीएम शिवानी रायकवार और नगर पालिका के अमले ने लोगों को दुकानों में शि ट करा दिया है। दुकानों के शि ट होने से परिसर काफी खाली हो गया है। लेकिन कुछ लोगोंं ने एक से अधिक दुकानों की जगह घेर ली है। इससे विवाद होने लगा है।


टंकी के पीछे शि ट होंगी दुकान
शास्त्री पार्क और अस्पताल रोड के रास्ते पर लगने वाली दुकानों को मंडी में शि ट किया जाएगा। इसके लिए नपा ने अतिक्रमण को हटा दिया है। दुकानों को शि ट करने के बाद भी कई दुकानदार अब भी रोड पर बैठ रहे हैं। इससे जाम लगने की आशंका बनी रहती है।
रामलीला समिति ने बुलाई बैठक
उधर, रामलीला समिति ने १२ दिसंबर को शाम ६ बजे शास्त्री पार्क में बैठक बुलाई है। नपा ने कलाकारों के श्रृंगार करने बनी दीवार को गिरा दिया है। रावण का पुतला दहन करने बनाए निर्माण को भी हटा दिया है। इसके लिए बैठक रखी है। बैठक में इस कार्रवाई का विरोध करने रणनीति बनाई जा सकती है।

Home / Guna / एक से अधिक दुकान रोकने पर गरमाया विवाद, नपा ने हटाया अतिक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.