अशोकनगर की महिला गुना के निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव, हरकत में आया प्रशासन
गुनाPublished: Dec 01, 2021 02:13:02 pm
रेंडम सैंपलिंग के दौरान लिया गया था महिला का सैंपल
कोरोना से बचाव के इंतजामों पर सवाल
जहां सबसे ज्यादा जरुरत वहां न तो सैंपलिंग हो रही और नही निगरानी


अशोकनगर की महिला गुना के निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव, हरकत में आया प्रशासन
गुना. जिसका डर था वही बात आाखिरकार हो ही गई। कोरोना ने सीधे गुना जिला मुख्यालय पर ही दस्तक दी है। चिंता की बात यह है कि संक्रमण की शुरूआत निजी अस्पताल से हुई है। यही नहीं संक्रमित मरीज का नाता पड़ौसी जिले अशोकनगर से है लेकिन उसका सैंपल गुना में ही लिया गया था। संक्रमण का दायरा यहीं तक सीमित नहीं है, क्योंकि संक्रमित पाई गई महिला अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाना अंतर्गत ग्राम देपराई की रहने वाली है। इस तरह संक्रमण का दायरा एक जिले से लेकर दूसरे जिले के ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच चुका है। इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि वे शासन के निर्देशों के तहत सैंपल लेने की औपचारिकता तो निभा रहे हैं लेकिन इसके बाद जो जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो करना है, उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यानि कि जिस व्यक्ति का सैंपल लिया जा रहा है उसे आगामी कितने दिनों तक सतर्कता बरतनी है, यह उसे नहीं बताया जा रहा है।
यही कारण है कि जब गुना स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सैंपल कलेक्शन टीम ने अपनी नियमित ड्यूटी के तहत रविवार को रेंडमली जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज और उनके अटैंडरों का सैंपल लिया तो इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। बताया जाता है कि उक्त महिला अपनी सास को देखने गुना आई थी। इसी दौरान उसका सैंपल लिया गया था और उसी दिन वह महिला वापस अपने घर अशोकनगर चली गई। जबकि कोरोना रिपोर्ट सोमवार रात आई। जैसे ही यह मामला सामने आया तो गुना सीएमएचओ ने तत्काल अशोकनगर स्वास्थ्य महकमे को मामले से अवगत कराया। यह जानकारी लगते ही आनन फानन में रात को ही अशोकनगर स्वास्थ्य महकमे की टीम देपराई गांव पहुंची। संक्रमित महिला को अशोकनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एहतियात के तौर पर परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल भी लिए गए हैं। रिपोर्ट आने तक उन्हें घर पर ही आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
-