scriptदूसरे दिन भी पुलिस ने नहीं किया खुलासा, जाने क्या है मामला | crime news in madhya pradesh | Patrika News

दूसरे दिन भी पुलिस ने नहीं किया खुलासा, जाने क्या है मामला

locationगुनाPublished: Sep 18, 2018 06:00:54 pm

Submitted by:

Amit Mishra

शाहपुरा थाना क्षेत्र से पकड़े गए दलवी कॉलोनी चोरी की आरोपी

chhindwara

chori

गुना. जिले की सबसे चर्चित चोरी के मामले में गुना पुलिस ने दूसरे दिन भी खुलासा नहीं किया है। दूसरी ओर शाहपुरा पुलिस का कहना है कि अपराधियों को उनके द्वारा पकड़ा और सूचना पर गुना पुलिस वहां से उन्हें लेकर आई है।

उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को दलवी कालोनी निवासी अरविंद गुप्ता के यहां दिन दहाड़े चोर एक करोड़ रुपए से अधिक के माल पर हाथ साफ कर गए थे। तभी से ये चोरी जिले भर में चर्चा का विषय है और पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। चोरों को पकडऩे के लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधायक ममता मीना, महेन्द्रसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा भी पुलिस पर दवाब बना चुके हैं।

सीआईडी भी चोरों की तलाश कर रही है। इसी बीच राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों रामस्वरूप बागरिया, मुकेश बागरिया व भूरा बागरिया की गिरफ्तारी हुई है। लेकिन गुना पुलिस ने अब तक इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

 

शाहपुरा थाना से अजय कांत शर्मा ने बताया कि तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कर गुना पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद गुना से पुलिस पहुंची और अपराधियों को अपने साथ ले गई। लेकिन गुना पुलिस ने अभी तक किसी कि गिरफ्तारी शो नहीं की गई। इसके अलावा पकड़े गए अपराधियों के पास से फिलहाल कोई रकम भी बरामद नहीं हो सकी है।

एक लाख का इनाम किसका
सुराग बताने पर एसपी ने इनाम घोषित किया था। वहीं फरियादी अरविंद गुप्ता की ओर से भी एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। लेकिन अब गुना व शाहपुरा पुलिस के बीच श्रेय लेने की होड़ लगी है। तो सवाल है कि एक लाख रुपए का इनाम किसका होगा। ठेकेदार अरविंद गुप्ता इस मामले में राशि बरामदगी के बाद दोनों ही टीमों को सम्मानित करने की बात कर रहे हैं।


अभी और आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है। साथ ही चोरी की रकम भी बरामद नहीं हुई है। इसमें जिसकी भी भूमिका होगी उसका सम्मानित करेंगे।
अरविंद गुप्ता, फरियादी


प्रकरण में अभी इंवेस्टीगेशन जारी है। जैसे ही जांच पूरी होगी, जानकारी दी जाएगी। अपराधियों से पूछताछ कर रहे हैं।
टीएस बघेल, एएसपी गुना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो