सही समय पर पुलिस को सूचना देना आया काम, साइबर क्राइम सेल ने ठगों के बैंक खातों में फ्रीज कराए 1,12,300 रुपए
पुलिस बोली, पीडि़तों ने तत्काल दी सूचना इसलिए साइबर क्राइम सेल कर बचा सकी ठगी राशि
गुना
Updated: March 26, 2022 12:33:05 pm
गुना. हमेशा से पुलिस कहती आ रही है कि यदि जनता किसी भी घटना की सूचना पुलिस को तत्काल दे देती है तो उस मामले में कार्रवाई करने तथा आरोपी को पकडऩे में काफी मदद मिलती है। इसी तरह की सजगता हाल ही में साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों ने दिखाई। जिसके परिणामस्वरूप गुना की साइबर क्राइम सेल ने ठगों के बैंक खातों में ठगी गई राशि को फ्रीज करा दिया। यह राशि मामूली नहीं है, ठगों ने फरियादी से 1 लाख 12 हजार 300 रुपए ठग लिए थे।
यहां बता दें कि शासन और पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके बावजूद शातिर बदमाश लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाने में कामयाब हो रहे हैं। आए दिन भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके साथ ऑनलाइन धोखाधडी के मामले सामने आ रहे हैं।
खास बात यह है कि जिले में साइबर ठगी के मामलों को गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा संवेदनशीलता से लिया जा रहा है। यही नहीं सायबर ठगों के झांसे में आकर उनकी धोखाधड़ी से पीडि़त जिले के कई लोगों के ठगी गई राशि साइबर ठगों के खातों में फ्रीज कराकर फरियादियों के बैंक खातों में वापस कराने में महती कामयाबी हासिल की गई है ।
गुना पुलिस द्वारा अभी तक लगभग 6,00000 रुपए (6 लाख रुपए) की राशि साइबर ठगों की धोखाधड़ी से पीडि़त फरियादियों के बैंक खातों में वापस कराई जा चुकी है । जिले में साइबर ठगों की धोखाधड़ी के शिकार लोगों के लिए गुना पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 7587644935 भी जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों की धोखाधड़ी से पीडि़त लोग अपने साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी तत्काल पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर देकर पुलिस को सूचित करें, ताकि मामले में त्वरित कार्यवाही कर उनके निकाले गए पैसों को ठग के बैंक खाते में फ्रीज कराए जा सकें ।
-
कब किसके साथ कैसे हुई साइबरी ठगी
लकी कूपन खुलने के नाम पर झांसा
10 जनवरी 2022 को फरियादी जसपाल सिंह पुत्र अजव सिंह सिख निवासी ग्राम चक खुरदौन को साइबर ठग द्वारा लकी कूपन खुलने के नाम पर अपने झांसे में लेकर फरियादी के बैंक खाते से 18,300 रुपये का फ्रॉड किया गया था ।
-
04 फरवरी 2022 को फरियादिया वैशाली सुमन निवासी सिसोदिया कॉलोनी को साइबर ठग द्वारा फोन पर अपने झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से 4,700 रुपये का फ्रॉड किया गया था ।
-
15 फरवरी 2022 को फरियादी विवेक पुत्र रामकृष्ण योगी निवासी नई सड़क गुना को साइबर ठग द्वारा फोन पर अपने झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से 30 हजार रुपये का फ्रॉड किया गया था ।
-
22 फरवरी 2022 को फरियादी महेन्द्र पुत्र भूपत सिंह लोधा निवासी गुना को सायबर ठग द्वारा फोन पर अपने झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से 2 लाख 50 हजार रुपए का फ्रॉड किया गया था ।
-
25 फरवरी 2022 को फरियादी धीरज दीक्षित निवासी ऑफिसर कॉलोनी कैंट गुना को सायबर ठग द्वारा फोन पर अपने झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से 5,000 रुपए का फ्रॉड किया गया था ।
-
08 मार्च 2022 को डॉ. मनोज गुप्ता निवासी बालाजी हॉस्पिटल को साइबर ठग द्वारा फोन पर अपने झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से 15,000 रुपये का फ्रॉड किया गया था ।
-
त्वरित कार्रवाई से इन्हें वापस मिल सकी राशि
जसपाल सिंह सिख की संपूर्ण राशि 18,300 रुपए
वैशाली सुमन की संपूर्ण राशि में से 4,000 रुपए
विवेक योगी की संपूर्ण राशि में से 20,000 रुपए
महेन्द्र लोधा की संपूर्ण राशि में से 50,000 रुपए
धीरज दीक्षित की संपूर्ण राशि 5,000 रुपए
मनोज गुप्ता की भी संपूर्ण राशि 15,000 रुपए
कुल राशि : 1,12,300 रुपए की राशि फरियादियों के खातों में फ्रीज कराई गई है। जो जल्द ही एक निश्चित प्रकिया के बाद फरियादियों के खातों में वापस पहुंच जावेगी ।
-
इस हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल करें शिकायत
यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है, तो इसकी जानकारी तुरंत गुना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7587644935 पर दें। जिससे पुलिस आपके साथ हुई धोखाधड़ी को तत्काल संज्ञान में लेकर निकाली गई राशि को जल्द से जल्द वापस कराया जा सके ।

सही समय पर पुलिस को सूचना देना आया काम, साइबर क्राइम सेल ने ठगों के बैंक खातों में फ्रीज कराए 1,12,300 रुपए
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
