गुना

कोरोना के इलाज के लिए परेशान होने के बाद उठी मेडिकल कॉलेज की मांग

गुना की जनता बोली हमें चाहिए मेडिकल कॉलेज- मंत्री सिसौदिया ने किया समर्थन, सांसद बोले फिर करेंगे चर्चा, विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

गुनाMay 16, 2021 / 10:16 pm

praveen mishra

गुना। कोई बड़ी बीमारी होने पर इलाज के लिए भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जाना पड़ता है। सारी बीमारियों का इलाज गुना में मिलने लगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेज की मांग कुछ वर्ष पूर्व की जा रही थी। उस समय गुना के लिए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत भी हुआ , लेकिन कांग्रेस-भाजपा की आपसी राजनीति के चलते वह मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने के बाद भी यहां नहीं खुल पाया था। कोरोना संक्रमण काल की बीमारी से इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे लोगों और उनके परिजनों की ओर से गुना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। शहर की जनता के एक ही बोल हैं कि हमारे गुना में अब मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। यह बात अलग है कि ऑक्सीजन प्लांट को लेकर चल रही राजनीति अभी थमी नही है कि इसी बीच मेडिकल कॉलेेज को लेकर भी राजनेता सक्रिय हो गए हैं।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और संसाधन भी नहीं
शहर के लोगों के अनुसार गुना जिला अस्पताल है, यहां से लंबे समय तक सिंधिया सांसद रहे। लेकिन यहां अभी तक न तो इस अस्पताल में संास से जुड़ी बीमारियों के लिए पलमोनोलॉजिस्ट, ह्दय से जुड़ी बीमारियों के लिए कार्डियोलॉजिस्ट,इंसेटिव केयर यूनिट ऑपरेट करने के लिए सर्जन के साथ रहने वाले एनेस्थीसियोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ नहीं हैं।कोरोना और उसकी दवाओं के सेवन से डायबिटीज का लेबल हाई हो रहा है और ब्लड क्लॉट्स जमने की समस्याएं हो रही हैं, जो कार्डिएक अरेस्ट और ब्रेन स्टोक की वजह से बन रहा है, ऐसे में रक्त् संबंधित रोगों के विशेषज्ञ यानि हेमेटोलॉजिस्ट की जरूरत पड़ रही है। सीटी स्कैन मशीन चाहें जब खराब हो जाती है। एक्सरे मशीन तो है लेकिन उसको चलाने वाले नहीं हैं। मेडिकल कॉलेज खुलेगा तो कम से कम एक हजार बेड का भी इंतजाम हो जाएगा, जिससे मरीजों को इलाज के लिए इंदौर, भोपाल नहीं भागना पड़ेगा। शहर के लोगों ने बताया कि यदि यहां मेडिकल कॉलेज होता तो कोरोना की जांच भी यहीं होती और इलाज भी अच्छा हो जाता। यहां मेडिकल कॉलेज खुलेगा तो सीनियर डॉक्टर फेकल्टी बहुत मददगार साबित होगी।

सांसद ने कराया था स्वीकृत
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. केपी यादव ने चुनाव जीतने के बाद गुना में मेडिकल कॉलेज खुलवाने की पहल की थी, उन्होंने इसके लिए एक प्रस्ताव भी भेजा, जिसको स्वीकृति मिल गई थी। मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार और भाजपा के बीच रार बढ़ी और अंत में प्रदेश के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने यहां के तत्कालीन जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद तत्कालीन कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के जरिए इस आशय का एक पत्र भिजवाया कि साक्षी मेडिकल कॉलेज यहां खुला है, इसलिए यहां मेडिकल कालेज की जरूरत नहीं हैं। यहां खुलने वाला मेडिकल कॉलेज गुना की जगह दूसरी जगह अन्यत्र चला गया था।
विधायक ने सीएम को भेजा पत्र
गुना विधायक गोपीलाल जाटव केइस कोराना संक्रमण काल में गायब होने के पोस्टर लगे थे, इसकी जानकारी लगते ही वे सक्रिय हो गए और उन्होंने शहर की जनता की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा है कि गुना जिले की आबादी अधिक है, चिकित्सकीय संबंधित समस्याओं और आबादी को दृष्टिगत रखते हुए गुना जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की अति आवश्यकता है, जिससे गुना जिले की जनता और क्षेत्र के युवाओं को भी मेडिकल कॉलेज का लाभ मिलेगा साथ ही गुना जिले के साथ-साथ अशोकनगर जिले को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने इस पत्र के साथ मेडिकल कॉलेज खुलवाने की अनुशंसा की है।
शहर के लोगों के बोल
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा,पूर्व विधायक ममता मीणा, जिला अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष वरुण सूद, अभिभाषक दिलीप सिंह राजपूत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय, कांग्रेस के जिला महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, रजनीश शर्मा, मिस्वा नूर, भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम पारीख, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिकरवार, महेन्द्र किरार, अरविन्द गुप्ता, आरएन यादव, संतोष धाकड़,संजीव विजयवर्गीय,गिर्राज भार्गव, आलोक विजयवर्गीय, डा. संजीव राठौर, दिनेश शर्मा, शत्रुघ्न दुबे, मुकेश शर्मा,संजय देशमुख, अनुज जैन,सुनील मालवीय, भाजपा नेत्री वंदना मांडरे, अलका बिन्दल, डा. नीरू शर्मा, समाजसेवी आशीष शिंदे के अलावा कई राजनेता समाजसेवियों ने कहा कि गुना के लोगों को अच्छा इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए गुना में जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज खुलवाया जाए। मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों को सीएम के समक्ष अपनी बात भी रखना चाहिए।
इनका कहना है

-गुना में मेडिकल कॉलेज खुले, यह आज की आवश्यकता बन गई है। मैं इसका समर्थन करता हूं। गुना के लिए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना भी है और गुना के लोगों की तरफ से जल्द ही सीएम साहब से इस मामले में चर्चा करुंगा।
महेन्द्र सिंह सिसौदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मप्र

-हमने तो पहले भी प्रयास करके मेडिकल कॉलेज खुलवाने की स्वीकृति दिलाई थी। गुना शहर की जनता की मांग है हम फिर प्रयास करेंगे। इससे आमजन को काफी लाभ होगा। गुना के विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा प्रयास किया है और आगे भी करते रहेंगे।
डा. केपी यादव, सांसद गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.