scriptDivyang Swabhiman Yatra, men shaved their heads, women braided | 18 दिन से घिसट-घिसटकर सड़क पर चल रहे ये लोग, अब मुंडवा दिया सिर, कटवा दी चोटियां | Patrika News

18 दिन से घिसट-घिसटकर सड़क पर चल रहे ये लोग, अब मुंडवा दिया सिर, कटवा दी चोटियां

locationगुनाPublished: Mar 18, 2023 09:37:30 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

18 दिन से घिसट-घिसटकर चलते हुए अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं, इतना सबकुछ होने के बाद भी जब उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो दिव्यांग पुरुषाों ने अपने सिर मुंडवा दिए, वहीं महिला दिव्यांगों ने अपनी चोटियां कटवा दी हैं।

18 दिन से घिसट-घिसटकर सड़क पर चल रहे ये लोग, अब मुंडवा दिया सिर, कटवा दी चोटियां
18 दिन से घिसट-घिसटकर सड़क पर चल रहे ये लोग, अब मुंडवा दिया सिर, कटवा दी चोटियां

गुना. किसी का पैर नहीं है, तो किसी का हाथ नहीं है, कोई मुंह से बोल नहीं पाता है, तो कोई सुन नहीं पाता है, कोई चल नहीं पाता है, तो कोई लिख नहीं पाता है, हर कोई किसी न किसी समस्या से परेशान है, इसके बावजूद दिव्यांग 18 दिन से घिसट-घिसटकर चलते हुए अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं, इतना सबकुछ होने के बाद भी जब उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो दिव्यांग पुरुषाों ने अपने सिर मुंडवा दिए, वहीं महिला दिव्यांगों ने अपनी चोटियां कटवा दी हैं। ये देखकर लोगों तक की आंखों में आंसू आने लगे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.