गुनाPublished: Mar 18, 2023 09:37:30 am
Subodh Tripathi
18 दिन से घिसट-घिसटकर चलते हुए अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं, इतना सबकुछ होने के बाद भी जब उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो दिव्यांग पुरुषाों ने अपने सिर मुंडवा दिए, वहीं महिला दिव्यांगों ने अपनी चोटियां कटवा दी हैं।
गुना. किसी का पैर नहीं है, तो किसी का हाथ नहीं है, कोई मुंह से बोल नहीं पाता है, तो कोई सुन नहीं पाता है, कोई चल नहीं पाता है, तो कोई लिख नहीं पाता है, हर कोई किसी न किसी समस्या से परेशान है, इसके बावजूद दिव्यांग 18 दिन से घिसट-घिसटकर चलते हुए अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं, इतना सबकुछ होने के बाद भी जब उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो दिव्यांग पुरुषाों ने अपने सिर मुंडवा दिए, वहीं महिला दिव्यांगों ने अपनी चोटियां कटवा दी हैं। ये देखकर लोगों तक की आंखों में आंसू आने लगे हैं।