scriptअब इस शहर में इंजीनियर व साइंटिस्ट की होगी पढ़ाई, मिली अटल टिंकरिंग लैब की सौगात | engineers and scientists will study in this city | Patrika News

अब इस शहर में इंजीनियर व साइंटिस्ट की होगी पढ़ाई, मिली अटल टिंकरिंग लैब की सौगात

locationगुनाPublished: Oct 14, 2019 03:11:11 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

केंद्र सरकार के नीति आयोग से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को मिली अटल टिंकरिंग लैब की सौगात13 को सांसद केपी यादव करेंगे विधिवत शुभारंभ

अब गुना में तैयार होंगे इंजीनियर व साइंटिस्ट

अब गुना में तैयार होंगे इंजीनियर व साइंटिस्ट

गुना. रचनात्मक व वैज्ञानिक सोच रखने वाले छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि शहर के महावीरपुरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को केंद्र सरकार के नीति आयोग से अटल टिंकरिंग लैब की सौगात मिली है। जिसका विधिवत शुभारंभ 13 अक्टूबर को क्षेत्रीय सांसद डॉ केपी यादव करेंगे। खास बात यह है कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल को यह विशेष सुविधा अटल टिंकरिंग लैब के लिए आवश्यक मानकों पर खरा उतरने के बाद ही मिली है। विद्यालय के प्राचार्य अंकित कुमार शुक्ला के मुताबिक अटल टिंकरिंग लैब का लाभ अन्य स्कूल के बच्चे भी ले सकेंगे। इसके लिए स्कूल प्रबंधन बकायदा समय समय पर कार्यशाला का आयोजन करेगा।

क्या है अटल टिंकरिंग लैब
अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था में पैराडाइम शिफ्ट लाने के मकसद से लांच की गई थी। स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशन, क्रियटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना इसका मुख्य मकसद है। यह लैब थ्रीडी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल, इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का अवसर देती है। अटल टिंकरिंग लैब बच्चों को जरूरी स्किल्स और उनसे मुखातिब होने का मौका प्रदान करेगी। शिक्षा व्यवस्था के पहले पायदान से ही उन्हें प्रोफेशनल और पर्सनल स्किल्स को साधने का उपयुक्त मौका देगी। इस लैब के माध्यम से यंग माइंडस को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स के जरिए प्रोफेशनल और स्किल्ड बनाया जाएगा।

लैब का समय समय पर अपडेशन जरूरी
स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब को स्थापित करने के लिए सरकार से करीब 20 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है। प्राचार्य अंकित शुक्ला के मुताबिक इस लैब का समय समय पर अपडेशन जरूरी है। जिसके लिए शासन ने निर्धारित अंतराल पर राशि दी जाएगी। लेकिन लैब में उचित रख रखाव की जिम्मेदारी प्रबंधन व स्टाफ की होगी। अटल इनोवेशन मिशन के तहत चलने वाली नीति आयोग की इस महत्वाकांक्षी योजना का मकसद बच्चों को
इनोवेटर के रूप में निखारना है।


अब गुना में तैयार होंगे इंजीनियर व साइंटिस्ट

यह बोले जिम्मेदार
अटल टिंकरिंग लैब सामान्य लैबों से अलग है। क्योंकि यहां स्टूडेंट्स को उसकी सोच के हिसाब से कोई भी मॉडल तैयार करने के लिए हर संसाधन तो उपलब्ध रहेगा ही। साथ ही इस काम को आसान और बेहतर बनाने के लिए थ्रीडी प्रिंट से लेकर कई आधुनिक उपकरण मौजूद हैं।
दिव्यांश शर्मा, लैब ट्रेनर अटल टिंकरिंग लैब

भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा तय मापदंडों को पूरा करने के बाद ही हमें अटल टिंकरिंग लैब की विशेष सुविधा मिली है। इस लैब में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे अपनी रचनात्मक सोच को विकसित कर सकेंगे।
अंकित कुमार शुक्ला, प्राचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उमावि महावीरपुरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो