समर्थन मूल्य पर उपज खरीदी के हाल : 4 अप्रेल से शुरू हुई 10 दिन बाद भी राघौगढ़ के 5 सेंटर पर खाता भी नहीं खुल सका
2844 का पंजीयन , 595 ने स्लॉट बुक कराए, लेकिन उपार्जन केंद्र पर अन्न का एक दाना भी खरीदा नही हुआ
जिले के एक भी किसान को अब तक नहीं हो सका भुगतान
गुना
Updated: April 16, 2022 02:54:38 am
गुना. समर्थन मूल्य पर रबी उपज खरीदने की सरकार की मंशा दम तोड़ती नजर आ रही है। इसका फायदा न तो किसानों को मिल पा रहा है और न ही शासन को। आंकड़े बताते हंै कि इस व्यवस्था के प्रति किसानों का किस तरह मोह भंग हो रहा है। हालत यह है कि शासन के निर्देश पर प्रशासन ने 4 अप्रेल से जिले में उपज खरीदी शुरू की थी। इसके लिए जिले में कुल 56 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से राघौगढ़ के 5 केंद्रों पर अब तक खाता तक नहीं खुल सका है। इससे आसानी से समझा जा सकता है कि खरीदी केद्रों पर क्या व्यवस्थाएं हैं।
किसानों ने बताया कि उन्होंने प्रशासन के निर्देशों के तहत पंजीयन के बाद उपज विक्रय करने स्लॉट भी बुक करा लिए। लेकिन जब वह उपज लेकर उपार्जन केंद्रों पर पहुंचे तो यहां तमाम अव्यवस्थाएं नजर आईं। सबसे पहले तो किसानों के लिए जरूरी छांव व पानी के इंतजाम नहीं हैंं। क्वालिटी के नाम पर उपज को खराब बताकर लौटाया जा रहा है। जिन किसानों की उपज खरीदी भी जा रही है तो केंद्र पर मौजूद हम्माल तौल में गड़बड़ी कर रहे हैं। विरोध करने पर उपज न लेने की धमकी देते हैं। जैसे-तैसे कुछ किसानों ने उपज बेच भी दी तो आज तक उनके खाते में भुगतान नहीं हो सका है। कब तक आएगा इसकी गारंटी भी कोई नहीं दे रहा। जबकि नियमानुसार उपज बेचने वाले दिन से 7 दिन बाद किसान के खाते में भुगतान हो जाना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि भुगतान की प्रक्रिया गोदाम स्थल से शुरू ही नहीं हुई है। ऐसे में शासन स्तर से कब तक भुगतान होगा, यह कह पाना बहुत मुश्किल है। कुल मिलाकर पंजीयन से लेकर भुगतान की प्रक्रिया तकनीकी पेंचों में उलझती नजर आ रही है। जिसका खामियाजा किसानों को ही परेशानी उठाकर भुगतना पड़ेगा।
-
समर्थन मूल्य पर अब तक
तहसील उपार्जन केंद्र पंजीयन विक्रेता भुगतान खरीदी
गुना 11 4026 14 00 1310
बमोरी 15 4824 04 00 978
आरोन 10 6341 247 00 26459
राघौगढ़ 05 2844 00 00 00
मधुसूदनगढ़ 07 4367 51 00 3413.5
कुंभराज 04 944 02 00 110.013
चांचौड़ा 04 1825 50 00 2996
-------------------------------------------
कुल 56 25171 368 00 35266.513
------------------------------------------
तहसील देय राशि
गुना 2639648.00
बमोरी 1970670.00
आरोन 53315550
राघौगढ़ 00
मधुसूदनगढ़ 6878192
कुंभराज 221676.00
चांचौड़ा 6036930
-----------------
कुल 71062666.00
--------------------
-
कहा कितने स्लॉट बुक
तहसील स्लॉट
गुना 409
बमोरी 322
आरोन 2214
राघौगढ़ 595
मधुसूदनगढ़ 1159
कुंभराज 66
चांचौड़ा 370
--------------
कुल : 5135
--------------
किस उपज का कितना एमएसपी
गेहूं : 2015
चना : 5230
सरसों : 5050
नोट: मूल्य रुपए प्रति क्विंटल में है।
-
इनका कहना
उपार्जन केंद्रों पर कम खरीदी की मुख्य वजह मंडी में अच्छे भाव मिलना है। दूसरी वजह उपार्जन केंद्रों पर किसानों को नगद भुगतान न मिलना है। अभी तक जितने किसानों ने उपार्जन केंद्रों पर फसल बेची है उनका भुगतान ऊपर से ही नहीं हुआ है।
तुर्लेश्वर कुर्रे, सहायक आपूर्ति अधिकारी

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
