scriptपुलिस जवान बना बागी, वीडियो जारी कर कहा सामने जो आया चला दूंगा गोली, देखें वीडियो | Exclusive jawan who escaped rifle says in video he have become a rebel | Patrika News

पुलिस जवान बना बागी, वीडियो जारी कर कहा सामने जो आया चला दूंगा गोली, देखें वीडियो

locationगुनाPublished: Feb 06, 2021 06:22:36 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

एसएलआर (SLR) बंदूक लेकर फरार हुआ जवान, वीडियो जारी कर बोला- ‘मैं बागी हो गया हूं’..

jawan.png

गुना. गुना पुलिस ने एक जवान ने अपने ही विभाग के खिलाफ बगावत कर दी है। पुलिस जवान एसएलआर बंदूक लेकर फरार हो गया है और उसने एक वीडियो जारी कर खुद के बागी होने का ऐलान किया है। साथ ही ये भी चेतावनी दी है कि जो भी उसके सामने आएगा उसे गोली मार देगा। जो वीडियो बागी जवान ने जारी किया है उसमें उसने विभाग के कई बड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z5otg

वीडियो जारी कर बागी होने का ऐलान
गुना पुलिस के आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खुद के बागी होने का ऐलान किया है। वीडियो में आरक्षक नीरज जोशी एसएलआर बंदूक लिए हुए किसी जंगल में खड़ा नजर आ रहा है। वीडियो में नीरज कह रहा है कि ‘उसके अपने ही विभाग के लोगों ने उसे बागी बनने पर मजबूर किया है। आईजी राजा बाबू सिंह, सब इंस्पेक्टर रामवीर कुशवाह, सब इंस्पेक्टर राम शर्मा ने मेरे ऊपर झूठे मुकदमे कायम किए। 354 हरिजन एक्ट 307, 354 हरिजन एक्ट जिला बदर आरोपी की पत्नी ने मुझ पर झूठे आरोप लगाकर गवाही दी। 307 किसी ने गोली चलाई और मेरे हाथ से गोली चलना दिखाकर मेरे ऊपर आरोप लगाया। जिस महिला को पूरा शहर जानता है कि धंधा करती है उसका चरित्र हनन का आरोप मुझ पर लगाया गया, उसकी शिकायत पर मेरा इंक्रीमेंट डाउन किया गया। परेशान किया गया और जांच कराई गई, आईजी राजा बाबू ने मुझसे 2 लाख रुपए लिए और मुझे सजा दी, मुझे आर्थिक हानि दी गई। पुलिस की तरफ से परेशान किया गया। लगातार मुझ पर मुकदमे लगाए गए। पुलिस के चुनिंदा चोरों ने मुझे परेशान किया गया। आत्माराम पारधी को रामवीर ने मारा था। मोहब्बत सिंह इसके चक्कर में फांसी लगाकर मर गए थे लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ के केस पार्टनर का वीडियो वायरल हुआ था लेकिन फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसका सह आरोपी रघु जो 15 हजार का ईनामी है टीआई चौकी के आसपास घूमता रहता है उसको कभी पकड़ा नहीं गया है। राम शर्मा ने फायर किसी ने किया फायर मेरे हाथ से दिखाया इसने। एक दलाल इनका एसपी ऑफिस में बैठा है एएसआई मशी खान। ये कभी बड़े आरोपी नहीं पकड़ते, क्यों नहीं पकड़ते क्योंकि दलाली करते हैं दलाल छोड़ रखे हैं इनने । बाकी मैं अपने आप को बागी घोषित करता हूं मेरे सामने कोई न आए मैं उस पर गोली चला दूंगा।’

देखें वीडियो-

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z5otg

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
आरक्षक नीरज के एसएलआर बंदूक लेकर फरार होने और फिर उसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने एएसपी टीएस बघेल को जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी गुना पुलिस लाइन में तैनात था और वहीं से एसएलआर लेकर फरार हुआ है। पुलिस लाइन के रोज नामचे में गायब रहने की रिपोर्ट भी डाली गई है। इतना ही नहीं पुलिस आरक्षक नीरज की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक आरक्षक नीरज की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोपों पर किसी भी बड़े अधिकारी का कोई जवाब नहीं आया है।

 

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z5otg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो