scriptअमीर ही नहीं, गरीबों की पोल भी खोलेगी नोटबंदी! | Not only rich, poor open Notbandi pole | Patrika News

अमीर ही नहीं, गरीबों की पोल भी खोलेगी नोटबंदी!

locationगुनाPublished: Nov 17, 2016 06:27:00 pm

गिरेगी गाज : बीपीएल सूची में दर्ज हैं और अब खातों में रुपए डालना हुआ मुश्किल

barmer

barmer

नोटबंदी ने जहां एक ओर अमीरों की नींद उड़ा दी है वहीं अब उन गरीबों को भी नींद नहीं आ रही है जो अब तक गरीबी की आड़ में अमीरी के मजे लूट रहे थे। सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए उन्होंने खुद को बीपीएल सूची में दर्ज करवा दिया था लेकिन अब उनके खातों में पचास हजार से अधिक रुपए आते ही बीपीएल की सूची पर सवाल खड़ा हो जाएगा। जिले में 1 लाख 32 हजार 140 परिवार बीपीएल सूची में हैं और वर्ष 2002 से लगातार यह आरोप लगते रहे हैं कि कई समृद्ध लोगों ने अपने नाम सूची में लिखा रखे हैं।
बीपीएल सूची में एेसे कई लोगों के नाम हैं जिनके बहुमंजिला मकान और अन्य सुविधाएं हैं। इन लोगों को कई बार राज्य सरकार की ओर से आग्रह भी किया गया कि स्वैच्छा से अपने नाम एपीएल में दर्ज करवा दें। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आवेदन करने के साथ उल्लेख करना होता है कि अब आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और उनका नाम हटा दिया जाए लेकिन एक भी आवेदन इस आशय के पिछले सालों में नहीं आया है। एेसे में जितने लोग बीपीएल में दर्ज थे उससे घट नहीं रहे हैं। भले ही जिले में खनिज पदार्थों और तेल का खजाना मिलने के बाद बड़ा आर्थिक परिवर्तन आ गया हो।
यूं खुलेगी पोल

पांच सौ-हजार के नोटों की नोटबंदी के बाद इन नोटों को खातों में जमा करवाना पड़ रहा है। हालांकि ढाई लाख रुपए तक खाते में जमा होने पर किसी को भी नहीं पूछा जाएगा लेकिन बीपीएल के खाते में अधिकतम पचास हजार रुपए ही होने चाहिए। एेसे में अब जो बीपीएल में दर्ज हैं उनके परिवार की राशि पचास हजार से अधिक होते ही बीपीएल सूची पर गाज गिर सकती है। एेसे में उन परिवारों के लिए मुश्किल हो गई है जिनके पास रुपया होते हुए भी बीपीएल सूची में थे।
भवन पर भी लिखे जा सकते हैं नाम

राज्य सरकार की ओर से पहले से ही यह उल्लेख किया गया है कि जो बीपीएल सूची में है उनके घर के आगे बीपीएल अंकित किया जाए लेकिन नगरपरिषद की ओर से इसकी पालना नहीं की गई है। अब इस पर भी कड़ाई से कार्य किया जा सकता है। एेसे में जिन बीपीएल के बड़े व पक्के मकान हो गए हैं वे भी अब सामने आ जाएंगे।
बाड़मेर : पंचायत समिति अनुसार बीपीएल

पंस बीपीएल परिवार गैर बीपीएल कुल

बालोतरा 18787 37109 55896

बाड़मेर 17831 30633 48464

बायतु 25840 19404 45244

चौहटन 16933 37619 54552

धोरीमन्ना 13905 333436 47341
सिणधरी 17650 30121 47771

शिव 11797 24839 36636

सिवाना 9399 33141 42540

योग 132142 246302 378444

ट्रेंडिंग वीडियो