script

रात ढ़ाई बजे हवाई अड्डा के सामने किराना दुकान में भड़की आग

locationगुनाPublished: Apr 02, 2020 12:39:52 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

10 लाख का माल जलकर हुआ खाक, फायर बिग्रेड ने आसपास फैलने से बचाई आग

रात ढ़ाई बजे हवाई अड्डा के सामने किराना दुकान में भड़की आग

रात ढ़ाई बजे हवाई अड्डा के सामने किराना दुकान में भड़की आग

गुना. शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा के सामने मंगल-बुधवार की रात करीब ढाई बजे एक किराना दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी की घटना में दुकान मालिक ने 10 लाख का नुकसान होना बताया है। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आसपास के क्षेत्र में आग भड़कने से बचा ली। पुलिस ने दुकान मालिक की रिपोर्ट पर आगजनी का मामला दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक किराना दुकान में आग लगने की यह घटना शहर के कैंट क्षेत्र की विवेक कॉलोनी में हवाई अड्डा के ठीक सामने की है। दुकान मालिक बद्री प्रसाद शर्मा ने बताया कि उन्हें रात करीब 3 बजे मकान मालिक का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान में भड़की आग की लपटें बाहर तक निकल रही हैं। जो आसपास के इलाके को चपेट में लेने वाली हैं। इसी दौरान सही समय पर फायर बिग्रेड पहुंच गई। जिसने करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया लेकिन इतनी देर में किराना दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक बद्री प्रसाद ने बताया कि उन्हें यहां दुकान करते हुए 20 साल हो गए। लेकिन आग लगने की यह पहली घटना है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। इस आगजनी में उन्हें करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। बीते 4 दिन पहले ही उन्होंने 2 लाख का नया माल भरा था। दुकान का कोई बीमा भी नहीं है। इसलिए उन्हें लॉक डाउन की स्थिति में बड़ी आर्थिक हानि झेलनी पड़ रही है। पुलिस ने दुकान मालिक की रिपोर्ट पर आगजनी का मामला दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो