scriptगुना शहर में कोरोना की दस्तक, सुनसान हुईं शहर की सड़कें | First corona patient found in Guna, city curfew imposed | Patrika News
गुना

गुना शहर में कोरोना की दस्तक, सुनसान हुईं शहर की सड़कें

एसपी ने लोगों से की घरों में रहने की अपील

गुनाJun 03, 2020 / 02:59 pm

Hitendra Sharma

guna_corona.png
गुनाः गुना शहर में कोरोना की एंट्री होने के साथ ही शहर में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। मंगलवार को जैसे ही जिले में पहले कोरोना मरीज की पुष्टि हुई तो एसपी ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और इसके ठीक बाद जिलाधीश ने शहर में आगामी आदेश तक टोटल लॉकडाउन के निर्देश दे दिए।
GUNA karfyu
IMAGE CREDIT: patrika
GUNA karfyu
IMAGE CREDIT: patrika
टोटल लॉकडाउन का आदेश मिलने के बाद से ही नगर पालिका की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और पुलिस पहले से और भी ज्यादा सतर्क हो गई है। बुधवार की सुबह से ही पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती भी शुरू कर दी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7u9scn
खुद एसपी तरुण नायक ने विभिन्न चैकिंग प्वाइंटों और शहर की गलियों का निरीक्षण कर लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें। वहीं शहर में टोटल लॉकडाउन होने के बाद सड़कें पूरी तरह से सुनसान हो गई हैं। लॉकडाउन न होने के कारण मंडी पहुंचे सैकड़ों किसानों को भी पुलिस और मंडी प्रबंधन ने वापस घर भेज दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो