scriptFlood In MP: 36 घंटे भारी बारिश, 3 किमी तक बहते चले गया कंटेनर | flood in madhya pradesh guna heavy rain news | Patrika News

Flood In MP: 36 घंटे भारी बारिश, 3 किमी तक बहते चले गया कंटेनर

locationगुनाPublished: Sep 24, 2022 03:52:20 pm

Submitted by:

Manish Gite

बमोरी में 36 घंटों तक जारी रही बारिश, मंगरोडा नदी के तेज बहाव में तीन किलोमीटर बहा कंटेनर, ड्राइवर-क्लिनर को बचाया…।

guna.png

गुना/फतेहगढ़। बमोरी में 36 घंटे से लगातार रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो रहा है। गुना-फतेहगढ़ स्टेट हाइवे की सभी नदियां उफान पर हैं। शुक्रवार को एक कंटेनर ड्राइवर ने मगरोड़ा नदी पुल पार करने की कोशिश की, जिससे कंटेनर सहित ड्राइवर क्लीनर नदी में बह गए। सुखद पहलू रहा कि मौजूद ग्रामीणों की सजगता से दोनों की जान बच गई। वहीं कंटेनर नदी के तेज बहाव में करीब 3 किमी दूर बहकर फतेहगढ़ चक कांसल तक पहुंच गया। वहीं ड्राइवर और क्लीनर को स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर बचा लिया।

इधर ग्राम भौंरा नदी का पुल नदी के तेज बाहव से क्षतिग्रस्त हो गया है। गांव वालों का कहना है कि पुल के ऊपर से पानी कम होने पर पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा दिखाई दिया है। हालांकि अभी भी पुल के ऊपर से काफी पानी निकल रहा है, जिससे यह स्पष्ट नहीं दिख पा रहा है कि कितना हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

 

तेज बहाव से भड़ेर नदी का पुल क्षतिग्रस्त

इधर, मधुसूदनगढ़ में लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव से भड़ेर नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी जानकारी तब लगी जब भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान, सुनीत औदीच्य मंडल महामंत्री, पुरुषोत्तम शर्मा, नरेंद्र सिंह जादौन, कार्यालय प्रभारी, पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, आर डी नामदेव मंत्री, मीडिया प्रभारी हरवेश साहू नदी की साफ सफाई कर रहे थे। इस पुल से प्रतिदिन भोपाल से मधुसूदनगढ़ आदि अन्य स्थान पर आने जाने के लिए सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। इसी रूट पर गुंजारी नदी पर बना पुल भी नीचा होने के कारण पुल पर बारिश आने से यातायात कई घण्टो तक बाधित हो जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो