
बाढ़ से हाहाकार : कमर तक भरे पानी में निकली शव यात्रा, ऐसे किया गया अंतिम संस्कार
गुना/ उत्तरी मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला फिलहाल थम गया है। बावजूद इसके कई इलाकों में बाढ़ के हालात बेकाबू हैं। वहीं, बाढ़ से जूझ रहे गुना जिले के भदौरा गांव में अब भी कमर-कमर तक पानी भरा है। आलम ये है कि, इसी जल भराव के बीच गांव के लोगों को शव यात्रा निकालनी पड़ी। बता दें कि, इस समय पूरा गांव भारी बारिश के कारण जलमग्न है। पूरे गांव में कम से कम कमर तक पानी भरा हुआ है। ऐसी स्थिति में मृतक के परिवार द्वारा लंबा इंतजार किये जाने के बाद कमर कमर तक पानी में से ही शव यात्रा निकालने का फैसला लिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।
घंटों इंतजार के बाद पानी से ही शव यात्रा ले जाने का लिया फैसला
बता दें कि, शहर से 15 किमी दूर भदौरा गांव इस समय भारी बारिश के कारण हुए जल भराव से ग्रस्त है। शुक्रवार को गांव के ही रहने वाले कमरलाल शाक्यवार का निधन हो गया था। इस दौरान जिले में हुई बारिश के बाद चारों तरफ पानी भर गया था। चारों ओर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। लोगों के घरों में भी पानी भरा हुआ था। भदौरा गांव में भी पानी ने जमकर तबाही मचाई। मुक्तिधाम तक जाने वाली सड़क पर कमर तक पानी भरा था। कमरलाल के परिवार वालों ने घंटों पानी कम न होने की वजह से बाढ़ के बीच ही शव यात्रा ले जाना तय किया।
हर साल की है ये समस्या
वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की कुछ तस्वीरें भी लीं। इस दौरान मृतक के भाई ने बताया कि, ये कोई नई बात नहीं, हर साल तेज बारिश होने पर यहां इसी तरह के हालात बन जाते हैं। इस बारे में कई बार सरपंच और सचिव को गांव के लोगों ने अवगत भी कराया, लेकिन जिम्मेदारों की तरफ से अब तक मात्र आआश्वसन ही मिला है, कोई सुधार नहीं हुआ।
नदियों का उफान रुका, तो दिखा तबाही का मंजर - देखें video
Published on:
07 Aug 2021 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
