गुनाPublished: Dec 11, 2022 02:56:21 pm
deepak deewan
गुमशुदगी के दो दिन बाद जंगल में युवती का शव पेड़ पर लटका मिला
गुना. प्रेम प्रसंग में एक 20 वर्षीय युवती ने खुदकुशी कर ली। उसने यह आत्मघाती कदम युवक द्वारा शादी करने से इंकार करने पर नाराज होकर उठाया। युवक ने शादी से मना करने का कारण युवती का दूसरी जाति का होना बताया। जंगल में पेड़ पर शव लटका मिला तब घटना उजागर हुई।