script6 माह पहले लगाई घटिया टाइल्स को हटाकर नया लगा रहा रेलवे | GM will inspect in February | Patrika News

6 माह पहले लगाई घटिया टाइल्स को हटाकर नया लगा रहा रेलवे

locationगुनाPublished: Dec 16, 2018 12:26:16 pm

Submitted by:

Amit Mishra

पुलिया के नीचे डाले जाएंगे सिलीपर और बनेगा पार्क…

news

6 माह पहले लगाई घटिया टाइल्स को हटाकर नया लगा रहा रेलवे

गुना @मोहर सिंह लोधी की रिपोर्ट….
रेलवे महाप्रबंधक का फरवरी में मक्सी-गुना तक निरीक्षण दौरा है। निरीक्षण की तैयारी गुना से लेकर पूरे क्षेत्र में तैयारियों को लेकर रेलवे का अमला जुटा है। गुना में भी कई काम किए जा रहे है। स्टेशन के बाहर करीब 6 महीने पहले जो टाइल्स लगाई थी, उनको फिर से बदला जा रहा है। लेकिन टाइल्स की गुणवत्ता हल्की होने से टाइल्स का काम पूरा होने से पहले क्षतिग्रस्त होने लगा है। शनिवार को डीएईएन ऋषि यादव ने रेलवे स्टेशन पर होने वालों कार्यों का जायजा लिया और कई जरूरी निर्देश दिए। अगले माह डीआरएम शोभन चौधरी भी निरीक्षण करने आएंगे।

पुलिया का रास्ता सुधरेगा और पार्क बनेगा…
रेलवे स्टेशन से अधिकारी विश्राम गृह के बीच सुंदरता बढ़ाने का काम किया जा रहा है। नाले के पास खाली पड़ी जमीन पर पार्क बना रहे हैं। इसमें झूला, गेट, कुर्सी और फव्वारा बनेगा। पार्क के ठीक सामने पुलिया में सिलीपर डालकर रास्ता बनेगा और आरोन बस स्टैंड से रेलवे यार्ड तक सड़क बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

रेलवे इन कामों पर दे रहा ध्यान…
-स्टेशन की रंगाई-पुताई की जा रही है।
-अधूरे छूटे कामों को पूर्ण करने में जुटा विभाग।
-स्टेशन से आरओबी तक तारफेंसिंग होगी।
-कार्यालयों में खड़े पेड़ों की टहनियों को छांटा जाना है।
-स्टेशन के बाद कुर्सी लगेंगी और टायलेट बनेंगे।
-पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, ताकि स्टेशन पर सब कुद अच्छा दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो