scriptफसलों का सर्वे कराने की मांग को लेकर घेरा बमोरी तहसील कार्यालय | Gora Bamori Tehsil office on demand for survey of crops | Patrika News

फसलों का सर्वे कराने की मांग को लेकर घेरा बमोरी तहसील कार्यालय

locationगुनाPublished: Sep 19, 2018 10:36:47 pm

लगातार बारिश से फसलों को नुकसान के बाद बमोरी के किसान चिंतित हैं।

patrika news

Guna. Bomery The farmers of Bomori are worried after the loss of crops due to frequent rain. Angered Bambori MLA Mahendrasinh Sisodia, surrounded by tens of thousands of farm

गुना. बमोरी. लगातार बारिश से फसलों को नुकसान के बाद बमोरी के किसान चिंतित हैं। प्रशासनिक स्तर पर फसलों का सर्वे शुरू न होने से नाराज बमोरी विधायक महेन्द्रसिंह सिसौदिया ने बुधवार को हजारों किसानों के साथ तहसील कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने किसानों की दुर्दशा के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उल्लेखनीय है कि जिले में सबसे अधिक बारिश बमोरी क्षेत्र में ही हुई है। इसके साथ ही लगातार बारिश होते रहने से खेतों में पानी भरने और नमी बने रहने के कारण फसलें खराब हो गई हैं।
उड़द, मूंग, मक्का सहित सोयाबीन को भी नुकसान हुआ है। फली या आई नहीं या उनमें दाना विकसित नहीं हुआ। अब किसानों को सरकार से मुआवजे की आस है, लेकिन सर्वे नहीं किया गया है।
तहसीलदार ने थमाया नोटिस
्उधर सरकारी स्कूल में बिना अनुमति सभा करने को लेकर बमोरी तहसीलदार ने कांग्रेस को नोटिस थमा दिया है। नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। तहसीलदार ने बताया कि स्कूल से उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां बिना अनुमति के सभा की गई है। कार्रवाई करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष को नोटिस दिया गया है। जवाब मांगा है उन्होंने सभा की अनुमति ली थी या नहीं।
तहसील को दिया ज्ञापन
बमोरी विधायक के नेतृत्व में पहले किसान हाई स्कूल प्रांगण एकत्रित हुए। यहां सभा को संबोधित करते हुए विधायक व अन्य वक्ताओं ने मप्र व केन्द्र सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसान रोज कर रहा है। फसलों में नुकसान हुआ ही है, किसानों को केसीसी का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। शासन बर्बाद फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दे। यहां से किसान रैली बनाकर तहसील कार्यालय पहुंचे और घेराव करते हुए तहसीलदार रामनिवास चौधरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
एक सप्ताह में सर्वे
तहसीलदार ने फसलों का सर्वे का सप्ताह में पूरा कर रिपोर्ट बनाने की बात कही है। वहीं विधायक ने सर्वे का काम जल्द पूरा न होने पर कलेक्टर को घेरने की चेतावनी दी है। इस दौरान किसानों में भी आक्रोश देखने को मिला। आंदोलन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विट्ठलदास मीना, उपाध्यक्ष पूर्व जिपं उपाध्यक्ष देवेंद्रसिंह किरार, गजानंद किरार, मनोज किरान, ब्लॉक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो