scriptअतिक्रमण से घिरे सरकारी स्कूल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान , स्कूल प्रबंधन की शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासनिक अधिकारी | Government schools surrounded by encroachment, are not paying attentio | Patrika News

अतिक्रमण से घिरे सरकारी स्कूल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान , स्कूल प्रबंधन की शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासनिक अधिकारी

locationगुनाPublished: Oct 30, 2021 09:40:59 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

अतिक्रमण से घिरे सरकारी स्कूल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान- स्कूल प्रबंधन की शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासनिक अधिकारी

अतिक्रमण से घिरे सरकारी स्कूल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान - स्कूल प्रबंधन की शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासनिक अधिकारी

अतिक्रमण से घिरे सरकारी स्कूल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान – स्कूल प्रबंधन की शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासनिक अधिकारी

गुना. जिस प्रशासन पर सरकारी व सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी है, वे सरकारी स्कूलों को अतिक्रमण से नहीं बचा पा रहे हैं। ताजा मामला जिला मुख्यालय स्थित गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल का सामने आया है। यह दोनों ही स्कूलों के भवन पिछले कई सालों से अतिक्रमण की चपेट में हैं। स्कूल प्रबंधन शुरूआत से लेकर अभी तक लगातार समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर राजस्व व प्रशासनिक आला अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन अभी तक उचित कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्टाफ को परेशानी के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
दोनों स्कूलों के बाहर यह मिले हालात
स्थान : कैंट स्थित गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल
स्थिति : इस पूरे इलाके में यह एक मात्र गल्र्स स्कूल है, जो कक्षा 1 से 12 वीं तक है। एक शाला एक परिसर के तहत संचालित है। क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों की संख्या कम ही है तथा वहां फीस अधिक है। इसीलिए इस सरकारी स्कूल में छात्राओं की संख्या काफी अधिक है। जिसकी संख्या कोरोना काल ने और ज्यादा बढ़ा दी है। स्कूल का भवन काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। आने जाने के लिए दो रास्ते हैं। एक मेन गेट गुना-अशोक नगर रोड की ओर खुलता है जबकि जबकि दूसरा गेट व्हीआईपी रोड की तरफ है। असली समस्या गुना-अशोकनगर रोड की ओर खुलने वाले मेन गेट की तरफ है। जहां सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। स्थिति यह है कि मेन गेट के ठीक सामने ही डंपर, ट्रक सहित अन्य भारी वाहन पूरे समय खड़े करते हैं। इसके अलावा स्कूल भवन की बाउंड्री से सटाकर कई गुमठियां रखी हुई हंै। कुल मिलाकर मेन गेट पर ऐसा माहौल निर्मित हो गया है कि छात्राएं इस गेट से निकलने में संकोच महसूस करती हैं।

स्थान : कोतवाली रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई हासे स्कूल
स्थिति : यह स्कूल शहर के मुख्य बाजार के बीचों बीच स्थित है। स्कूल के मेन गेट के ठीक सामने से ही बाजार की मुख्य सड़क है। यही वजह है कि सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर बड़ी संख्या में लोग अपनी दुुकानदारी करते हैं। गल्र्स स्कूल के मेन गेट पर ही दुकान लगने से छात्राओं को आने जाने में परेशानी होती है। यह अतिक्रमण पिछले काफी समय से है। इसी रोड पर कोतवाली भी है। लेकिन इस अतिक्रमण पर किसी का ध्यान नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो