गुनाPublished: Nov 09, 2022 10:18:36 am
deepak deewan
दिव्यांग बोले कि कोई हमारे लिए भी त्याग दें जूते-चप्पल, निकाली स्वाभिमान यात्रा
गुना राघौगढ़. किसी की आंख कमजोर तो कोई हाथों से लाचार, कोई चल नहीं सकता तो हाथों में चप्पल डाल धीरे-धीरे बढ़ता नजर आया। यह नजारा था दिव्यांगों की स्वाभिमान यात्रा का जो मंगलवार को राघौगढ़ से पांच किमी दूर विजयपुर हाईवे पर पहुंची। यहां वे आराम करने रुके तो कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए और एसपी पंकज श्रीवास्तव भी पहुंचे। वे भी दिव्यांगों के साथ जमीन पर ही बैठे और उनकी समस्याएं सुनीं।