scriptGuna residents participated in Patrika's Humrah program | पत्रिका के हमराह कार्यक्रम में शामिल हुए गुना वासी | Patrika News

पत्रिका के हमराह कार्यक्रम में शामिल हुए गुना वासी

locationगुनाPublished: Jan 10, 2023 01:37:58 am

Submitted by:

Narendra Kushwah

खेलने-कूदने से शरीर रहता है स्वस्थ्य: श्रीवास्तव

पत्रिका के हमराह कार्यक्रम में शामिल हुए गुना वासी
पत्रिका के हमराह कार्यक्रम में शामिल हुए गुना वासी
गुना। बच्चे हों या युवा। खेलेंगे कूदेंगे तो शरीर स्वस्थ्य रहेगा। शरीर के स्वस्थ्य रखने के लिए खेलना आवश्यक है। योगा और खेलकूद गतिविधियों के लिए पत्रिका समूह ने जो हमराह कार्यक्रम किया है, वह स्वागत योग्य और प्रशंसनीय है और निष्पक्ष खबरों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों को भी पत्रिका समूह बढ़ावा देता है। यह बात गुना जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने पत्रिका समूह द्वारा श्यामा प्रसाद खेल स्टेडियम में आयोजित पत्रिका हमराह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।पत्रिका हमराह कार्यक्रम में सुबह सात बजे से ही युवा, वृद्ध और बच्चों का आना शुरू हो गया था। आयोजन स्थल पर बच्चों, युवा, महिलाओं व वृद्धों ने क्रिकेट, बॉलीबॉल, फुटबाल, कबड्डी, गिल्ली-डंडा जैसे खेल खेले और ओपन जिम पर शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए व्यायाम भी किए। इस कार्यक्रम की प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिहं सिसौदिया और कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने भी प्रशंसा कर शहर में एक अच्छा संदेश देने वाला बताया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंच पर सांसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा, पगारा हायर सेकेन्डरी स्कूल के प्राचार्य व कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारी प्रमोद रघुवंशी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पुनीत राय, साहित्यकार प्रोफेसर डा. सतीश चतुर्वेदी,समाजसेवी नीता तिवारी,शिक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी उपस्थित थे।इस अवसर पर हुई खेल प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों और खेल के अलावा अन्य क्षेत्र में काम करने वालों को एसपी समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत देकर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहन शर्मा, रत्नेश नामदेव, दुर्गेश सक्सेना, सौरभ रघुवंशी, सचिन रघुवंशी, रणधीर चंदेल आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.