-
मानसून पूर्व होमगार्ड की टीमों ने आपदा से निपटने किया अभ्यास
गुना। मानसून से पहले होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीमों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिन कोलेप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू से संबंधित टूल्स जैसे चिपिंग हैमर, रेसीप्रोकेटिंग सॉ, डायमंड चेन सॉ, वुड कटिंग चेन सॉ, रोटरी रेस्क्यू सॉ, रोटरी हैमर ड्रिल एवं इमरजेंसी लाईटनिंग टॉवर सहित एक्सेसरीज के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान इन उपकरणों को सुरक्षात्मक तरीके से चलाना एवं उपयोग के उपरांत साफ़ सफाई एवं उनका रखरखाव आदि के बारे में बताया। वहीं दूसरे दिन रबरबोट को तैयार कराना एवं ओबीएम के बारे मे जानकारी दी गई। इस अवसर पर रबर बोट को तैयार करने का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के तीसरे दिन सिंगवासा तालाब में कोर्स में शामिल जवानों को तैराकी का अभ्यास एवं रबर बोट व एचडीपीई बोट को चलाने का अभ्यास कराया गया।
मानसून पूर्व होमगार्ड की टीमों ने आपदा से निपटने किया अभ्यास
गुना। मानसून से पहले होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीमों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिन कोलेप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू से संबंधित टूल्स जैसे चिपिंग हैमर, रेसीप्रोकेटिंग सॉ, डायमंड चेन सॉ, वुड कटिंग चेन सॉ, रोटरी रेस्क्यू सॉ, रोटरी हैमर ड्रिल एवं इमरजेंसी लाईटनिंग टॉवर सहित एक्सेसरीज के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान इन उपकरणों को सुरक्षात्मक तरीके से चलाना एवं उपयोग के उपरांत साफ़ सफाई एवं उनका रखरखाव आदि के बारे में बताया। वहीं दूसरे दिन रबरबोट को तैयार कराना एवं ओबीएम के बारे मे जानकारी दी गई। इस अवसर पर रबर बोट को तैयार करने का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के तीसरे दिन सिंगवासा तालाब में कोर्स में शामिल जवानों को तैराकी का अभ्यास एवं रबर बोट व एचडीपीई बोट को चलाने का अभ्यास कराया गया।





