7 दिन में हमारी समस्या दूर नहीं हुई तो सीएमओ से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में करेंगे तालाबंदी
वार्ड 29 से निकली गुनिया नदी पर बने स्टॉप डेम को बताया कॉलोनीवासियों के लिए खतरा
कहा, बारिश में घरों में भर जाता है पानी, इसकी दीवार को हटाया जाए
पिछले एक साल में अधिकारियों से लेकर मंत्री तक की शिकायत फिर भी नहीं हुआ निराकरण
गुना
Published: June 19, 2022 11:24:37 pm
गुना. इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे समय में शहर के वार्ड क्रमांक 29 के नागरिकों ने अपनी समस्या को मुखरता से उठाया है। स्थानीय निवासी और मानव अधिकार से जुड़े अजय दुबे का कहना है कि उनके क्षेत्र में बने स्टॉप डेम से जो समस्या उत्पन्न हुई है उसे अगले 7 दिन में दूर करने का प्रयास नहीं किया तो पूरे वार्डवासियोंं के साथ वे कलेक्ट्रेट से लेकर सीएमओ कार्यालय की तालाबंदी कर देंगे । उन्होंने उग्र तेवर दिखाते हुए पूरे क्षेत्रवासियों की समस्या को बताया। कहा कि वार्ड 29 से होकर गुनिया नदी निकली है। जिसके बहाव के रास्ते में कई जगह स्टॉप डेम बने हुए हैं। यह नदी के दोनों ओर बसी कॉलोनी के लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रहे हैं। इनकी वजह से हर साल बारिश के दिनों में लोगों के घरों में पानी भर जाता है। जिससे काफी ज्यादा आर्थिक हानि झेलनी पड़ती है।
अजय दुबे के अनुसार कॉलोनीवासी पिछले कई सालों में नपा सीएमओ से लेकर एसडीएम, कलेक्टर व प्रभारी मंत्री से तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सभी के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला है। कॉलोनीवासियों की समस्या जस की तस बनी हुई है। एक बार फिर बारिश के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में नागरिकों को चिंता सताने लगी है। यही वजह है कॉलोनीवासी इस समस्या का जल्द निराकरण चाहते हैं। चूंकि इस समय चुनाव की गतिविधियां चल रही हैं, ऐसे में उनकी सुनवाई सामान्य तरीके से नहीं हो रही। इसी वजह से उन्हें अपनी बात रखने के लिए आक्रामक रवैया अपनाना पड़ रहा है। कॉलोनीवासियों का यहां तक कहना है कि यदि उनकी समस्या दूर नहीं हुई तो वे इस बार के निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कार तक कर देंगे या फिर उसी प्रत्याशी को वोट देंगे जो उनकी समस्या दूर करवाने में मदद करेगा।
-
इसलिए सुविधा बनी असुविधा
शहर के बीच से गुजरी गुनिया नदी एक समय नागरिकों के लिए जीवनदायिनी थी। लेकिन इसकी उचित देखरेख न होने की वजह से वर्तमान में यह नदी न सिर्फ नाले में तब्दील हो गई है, बल्कि आसपास बसी कॉलोनीवासियों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन रही है। पिछले साल ही बाढ़ ने व्यापक रूप से तबाही मचाई थी। यहां बता दें कि गुनिया नदी का उद्गम स्थल सिंगवासा तालाब है। इसमें से जब पानी ओवर फ्लो होता है तो गुनिया नदी तेज बहाव के साथ बहती है। प्राचीन समय में शहर का जल स्तर बनाए रखने के लिए इसके रास्ते में जगह-जगह स्टॉप डेम बनाए गए थे। लेकिन धीरे-धीरे शहर की आबादी इस नदी के आसपास पहुंच गई। इसी कारण देखते ही देखते सुविधा असुविधा में तब्दील हो गई।

,
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
