नर्सिंग की परीक्षा में जमकर नकल, अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर लाए थे पर्चियां
पीजी कॉलेज में तीन दर्जन छात्रों पर नकल के केस दर्ज
गुना
Published: March 29, 2022 01:27:03 am
गुना। कोरोना संक्रमण काल के बाद पीजी कॉलेज में सोमवार से नर्सिंग परीक्षाएं शुरू हो गईं। इस परीक्षा में नकल करने के लिए छात्र और छात्राएं अंडर गारमेन्ट में नकल छुपाकर लाए थे। चेकिंग के दौरान इस तरह से नकल सामग्री पकड़े जाने पर कुछ छात्र-छात्राओं ने विरोध किया। पीजी कॉलेज में नकल करते 38 से अधिक छात्र-छात्राएं पकड़े गए जिनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई।
पीजी कॉलेज में सोमवार से शुरू हई परीक्षाओं में गुना एवं अशोकनगर के 11 कॉलेजों के पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देते पकड़े गए। इस दौरान परीक्षा में छात्रों ने नकल भी की। सोमवार को नकल के 38 प्रकरण बने। कई छात्र-छात्राएं दो बार नकल करते पकड़ाए गए।
उल्लेखनीय है कि गुना एवं अशोकनगर जिले के 11 निजी कॉलेज नर्सिंग की पढ़ाई कराते हैं। इनमें अलग-अलग जिलों और प्रदेशों के छात्र प्रवेश लेते हैं। इसमें लंबा खेल होता है। इन निजी कॉलेजों में छात्र प्रवेश तो ले लेते हैं, लेकिन क्लास नहीं लगती। वह सीधे पेपर देने ही आते हैं। निजी कॉलेज इसी से कमाई करते हैं। उनके कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश भी दिख जाता है और फीस भी मिल जाती है। वहीं क्लास लगाने और फैकल्टी का खर्चा बच जाता है। यही इन निजी कॉलेजों की कमाई होती है। अधिकतर छात्र बिहार और यूपी के रहते हैं।
जमकर निकलीं पर्चियां
सोमवार को पीजी कॉलेज में बनाये गए केंद्र पर इन छात्रों की परीक्षा हुई। असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और पर्यवेक्षकों की संयुक्त टीम ने परीक्षा के दौरन जांच की तो कई छात्र नकल करते पकड़ाए गए। छात्रों के पास जमकर पर्चियां निकलीं। वहीं छात्राओं ने अंडरगार्मेंट्स में तक पर्चियां छुपा रखीं थीं। जैसे ही उन्होंने नकल करने पर्चियां निकालीं, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। एक छात्र मोबाइल से नकल करते पकड़ाया गया। सोमवार की परीक्षा में 38 नकल के प्रकरण बने।
इनका कहना है
- लड़कियां अंडरगारमेंट्स में पर्चियां छुपाकर लाई थीं, कुछ छात्र-छात्राएं तो एक बार पकड़े जाने के बाद भी नकल करते हुए पकड़े गए। परीक्षा में किसी भी तरह की नकल नहीं करने दी जाएगी।
बीके तिवारी प्राचार्य
पीजी कॉलेज गुना

नर्सिंग की परीक्षा में जमकर नकल, अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर लाए थे पर्चियां
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
