आरोन में अब तक सबसे ज्यादा 919 किसानों ने उपज बेची लेकिन भुगतान एक भी किसान का नहीं
- कुंभराज में 4 केंद्र फिर भी सबसे कम मात्र 9 किसानों ने ही उपज बेची
- जिले के 56 केंद्रों पर 152633.36 क्विंटल उपज की खरीदी
16 मई है उपज खरीदी की आखिरी तारीख, 6539 किसानों ने कराएं है स्लॉट बुक
गुना
Published: May 10, 2022 02:21:13 am
गुना. किसानों को उसकी उपज का सही और उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई समर्थन मूल्य पर उपज खरीदी व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। स्थिति यह है कि जिले के कुल 56 उपार्जन केंद्रों पर फसल बेचने के लिए कुल 2218 किसानों ने स्लॉट बुकिंग कराया है। लेकिन अव्यवस्थाओं व बंदइंतजामी के चलते अब तक 1639 किसानों ने अपनी उपज बेची है। चिंता की बात तो यह है जिले की 7 तहसीलों में से चांचौड़ा एक मात्र तहसील है जहां सिर्फ 136 किसानों का ही भुगतान हो सका है। गुना, बमोरी, आरोन, राघौगढ़, मधुसूदनगढ़, कुंभराज के 1495 किसानों को एक रुपए भी भुगतान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिले में 4 अप्रेल से गेहूं खरीदी शुरू हुई थी, जो 16 मई तक चलेगी।
-
भुगतान में इतनी देरी बेच कर क्या करें
समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के उद्देश्य से कई किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया तथा स्लॉट बुक कराकर उपज भी बेची। लेकिन 15 से एक माह होने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है। किसान उपार्जन केंद्र से लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। इन किसानों के साथ हुए व्यवहार को देखकर वह किसान उपज बेचने नहीं आ रहे जिन्होंने स्लॉट बुक किया था। जो किसान अपनी उपज बेच चुके हैं उन्होंने बताया कि उपार्जन केंद्रों पर तौल में भी गड़बड़ी की जा रही है। इसके अलावा शासन से किसानों के खाते में जो राशि भेजी गई है, उस पर होल्ड लगा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसानों के खातें में आई राशि में से पहले ऋण वसूली की जाएगी। यह हिसाब किताब होने के बाद ही किसान को उपज का भुगतान मिल सकेगा। इस प्रक्रिया को पूरी होने में गोदाम से लेकर बैंक की प्रक्रिया में काफी दिन लग रहे हैं। जबकि शासन ने कहा था कि किसान को उपज विक्रय के 7 दिन में भुगतान हो जाएगा।
-
तहसील केंद्र पंजीयन विक्रेता भुगतान खरीदी देय राशि स्लॉट बुक भेजे एसएमएस
गुना 11/ 4026 /117 /00 12786.5/24994046.00/ 705 /527
बमोरी 15 /4824 /182 /00 20937 /35936500.00 /627 /673
आरोन 10 /6341 /919/ 00 88815.35/ 1739051.20 /2767 /202
राघौगढ़ 05/ 2844 /25 /00 /2312.5 /3599793 /477 /238
मधुसूदनगढ़ 07 /4367 /243 /00 18889.5 /37801356 /1387 /203
कुंभराज 04 /944 /09 /00 700.01 /1410525.00/ 109 /192
चांचौड़ा 04/ 1825 /144 /136 8192.5 /16483674 /467/ 183
कुल योग 56 /25171 /1639 /00 /152633.36 /294131014.00 /6539 /2218

आरोन में अब तक सबसे ज्यादा 919 किसानों ने उपज बेची लेकिन भुगतान एक भी किसान का नहीं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
