वीडियो में देखें : गुना जिले में जमीन ने कैसे उगला अवैध शराब का जखीरा
सुकोन्या गांव में एक बार फिर जमीन ने उगली लाखों लीटर अवैध शराब और लहान
बाहर निकालने करनी पड़ी जेसीबी से खुदाई
गुना
Published: February 20, 2022 09:46:14 pm
गुना। शराब माफिया लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। यह स्थिति तब है जब पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई अंजाम दे रही है। यही कारण है कि एक बार फिर जिले के राघौगढ़ थानांतर्गत ग्राम साकोन्या में अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। इस दौरान करीब 8 लाख कीमत की 15 हजार लीटर लहान सहित शराब बनाने के उपकरण मिले जिन्हें नष्ट कर दिया गया। वहीं मौके से करीबन 1 लाख की हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। उल्लेखनीय है कि सुकोन्या गांव में इससे पहले भी कई बार अवैध शराब का जखीरा जमीन के अंदर मिल चुका है।
एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम साकोन्या में कंजर समाज के लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाए जाने की सूचनाएं पिछले कुछ दिनों से प्राप्त हो रही थीं। इन सूचनाओं को गंभीरता से लिया गया। ग्राम साकोन्या में अवैध शराब निर्माण करने वालों पर कार्रवाई के लिए रविवार तड़के एएसपी बीपी तिवारी के मार्गदर्शन में राघौगढ़ टीआई अवनीत शर्मा, धरनावदा टीआई अरूण सिंह भदौरिया, जंजाली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश गौड सहित भारी पुलिस बल द्वारा अवैध शराब के ठिकानों पर दविश दी गई।
इस दौरान जहां पर कई जगह बड़े स्तर पर शराब निर्माण करने की सामग्रियां मिली। शराब कारोबारियों द्वारा शराब बनाने के लिए तैयार किया गया करीबन 15 हजार लीटर लहान बड़े-बड़े ड्रमों तथा गड्डों में भरा हुआ मिला। जिसे आबकारी विभाग की टीम द्वारा विधिवत नष्ट किया गया।
वहीं शराब उतारने के लिए बनाई गई बड़ी-बड़ी कई भट्टियों एवं पानी की टंकियों को भी फोर्स द्वारा नष्ट किया गया और गड्डों को बंद कराया गया। यहां पर शराब माफियाओं द्वारा तैयार शराब के ड्रमों को जमीन में गाड़कर रखने की जानकारी लगने पर टीम द्वारा जेसीबी मशीन से जमीन की खुदाई कराई गई तो जमीन के अंदर से कई ड्रमों में हाथभट्टी की बनी करीबन 1,000 लीटर अवैध शराब निकाली गई।
ग्राम साकोन्या में अवैध शराब का निर्माण करने वाले बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग जाने से वह गांव से भाग निकले। भागे हुए सभी आरोपियों की पुलिस द्वारा पहचान कर आरोपी अमित सिंह कंजर, दीपक उर्फ मंगल कंजर, श्रीराम कंजर, महेश कंजर, समर कंजर पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत थाना राघौगढ़ में अलग-अलग 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

गुना जिले में जमीन ने उगली शराब, जेसीबी से खुदाई की तो निकला जखीरा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
