भाजपा किसान मोर्चा के सम्मेलन में विधायक जाटव ने दिया कृषि अधिकारी को ऑफर
मंत्री सिसौदिया के सरकारी आवास परिसर में हुआ जिला सम्मेलन
गुना
Published: April 11, 2022 01:48:52 am
गुना। भाजपा किसान मोर्चा के जिला सम्मेलन में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उस समय सन्न रह गए जब भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने कृषि संबंधी जानकारी देने आए कृषि विभाग के अधिकारी राजपूत को भाजपा में आने का ऑफर दे दिया। जाटव यहां नहीं रुके उन्होंने मंच से यह कहा कि कृषि अधिकारी एनएस राजपूत का कार्य काफी सराहनीय है वे भविष्य में रिटायर की और हैं,उनको सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी।जिस वक्त भाजपा विधायक ने ये बात कही उस वक्त कृषि अधिकारी एन एस राजपूत कार्यक्रम में मौजूद थे।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के सरकारी आवास में आयोजित भाजपा के इस जिला किसान सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार ने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में गुना के किसान मोर्चे को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हांसिल करना होगा । प्रदेश में गुना पहले स्थान पर पहुंचे उस स्तर तक मेहनत की जाए।इससे पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अरुण चतुर्वेदी और मोहन विठ्ठल दास मीणा ने भी कृषि पर विस्तृत जानकारी दी। इस सम्मेलन का संचालन भाजपा नेता संजीव विजयवर्गीय ने किया एवं मंच पर भाजपा किसान मोर्चा के श्रवण धाकड़ भी उपस्थित थे।
जैविक खेती करने वालों को कर रहे हैं प्रोत्साहित
संवाददाताओं से चर्चा करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध मीना ने कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने किसान जिला सम्मेलन करने का आदेश दिया था, इस सम्मेलन कराने के पीछे उद्देश्य यह था कि गुना जिले के किसानों को रासायनिक खाद आदि से मुक्ति दिलाकर जैविक खेती की तरफ प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के जरिए फसलों में नई-नई बीमारियां पैदा हो रही हैं।
जैविक खेती ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने खेतों को बचा सकते हैं और आने वाली पीढ़ी का अच्छा स्वास्थ्य रख सकते हैं। चर्चा के समय मुख्य रूप से किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी भोला रघुवंशी भी उपस्थित थे।

भाजपा किसान मोर्चा के सम्मेलन में विधायक जाटव ने दिया कृषि अधिकारी को ऑफर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
