scriptKhajuri's railway under bridge became an obstacle for villagers and st | खजूरी का रेलवे अंडर ब्रिज पांच गांवों के ग्रामीण और विद्यार्थियों के लिए बना बाधा | Patrika News

खजूरी का रेलवे अंडर ब्रिज पांच गांवों के ग्रामीण और विद्यार्थियों के लिए बना बाधा

locationगुनाPublished: Jul 27, 2023 09:32:21 pm

Submitted by:

Narendra Kushwah

रेलवे विभाग की गलती का खामियाजा भुगत रहे 5 गांवों के ग्रामीण

खजूरी का रेलवे अंडर ब्रिज पांच गांवों के ग्रामीण और विद्यार्थियों के लिए बना बाधा
खजूरी का रेलवे अंडर ब्रिज पांच गांवों के ग्रामीण और विद्यार्थियों के लिए बना बाधा
गुना. रेलवे के उदासीन रवैए के कारण गुना जिले में अंडर ब्रिज में पानी भरने की समस्या तो आम हो चुकी है। लेकिन खजूरी गांव पर बना अंडर ब्रिज क्षेत्र के पांच गांव के ग्रामीणों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बना हुआ है। ग्रामीणों को प्रतिदिन दैनिक कार्यों के लिए इसी मार्ग से म्याना और गुना आते है। किसान तो जैसे-तैसे ट्रैक्टर से निकल जाते हैं लेकिन अन्य लोगों के पास पानी कम होने का इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यदि गांव में कोई गंभीर बीमार है या गर्भवती को डिलेवरी के लिए म्याना ले जाना हो तो एंबुलेंस नहीं आ पाती। पानी से लबालब यह अंडर ब्रिज सबसे बड़ी मुसीबत स्कूली बच्चों के लिए बना हुआ है। पूरे बारिश में बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित होती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.