जानिए : कायाकल्प अवार्ड 2021-22 में गुना जिले को कौनसा मिला स्थान
कायाकल्प अवार्ड में टॉप-3 में गुना नहीं लेकिन इस बार 15 प्रोत्साहन अवार्ड जीते
जिला अस्पताल सहित 15 प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केंद्रों ने दिलाई उपलब्धि
गुना अस्पताल को 3 लाख तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विनर रहे जामनेर को मिलेगी 2 लाख की राशि
गुना
Published: April 01, 2022 12:49:12 pm
गुना. बुधवार को कायाकल्प अवार्ड 2021-22 की घोषणा कर दी गई। जिसमें टॉ-3 में गुना जिला अस्पताल तो नहीं आया है। लेकिन कायाकल्प मापदंडों के तहत काफी हद तक अच्छा काम करने के लिए जिला अस्पताल सहित जिले के 15 प्राथमिक और उपस्वास्थ्य केंद्रों को कमांडेशन अवार्ड से नवाजा गया है। जिसके तहत जिला अस्पताल को 3 लाख रुपए की राशि मिलेगी। वहीं जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जामनेर पीएचसी विनर रहा। जिसे 2 लाख की राशि मिलेगी। वहीं पीएचसी भदौरा, चांचौड़ा, रुठियाई, मधुसूदनगढ़, बजरंगगढ़, मारकीमहू, फतेहगढ़, परवाड़ीहाट को 50 हजार रुपए की राशि मिलेगी।
-
कमांडेशन अवार्ड केटेगरी में गुना 27 वें नंबर पर रहा
यहां बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कायाकल्प मापदंडों में प्रदेश में पहले स्थान पर विदिशा का जिला अस्पताल रहा है। जिसे 50 लाख रुपए मिलेंगे। जबकि देवास दूसरे नंबर पर (10 लाख) और तीसरे नंबर पर सतना रहा है। जिसे 10 लाख रुपए मिलेंंगे। बैस्ट ईको फ्रेंडली केटेगरी में जबलपुर विनर हुआ है। अवार्ड की तीसरी केटेगरी कमांडेशन अवार्ड है। इस लिस्ट में गुना जिला अस्पताल का स्थान 27 वें नंबर पर है। जिसके लिए इनाम राशि 3 लाख रुपए है। जो रोगी कल्याण समिति के खाते में दी जाएगी। जिसका उपयोग अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने में किया जाएगा।
-
इनक कहना
कायाकल्प अवार्ड 2021-22 की जो घोषणा हुई है। उसमें गुना का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। भले ही हम टॉप-3 में नहीं आ पाए। लेकिन पिछले प्रदर्शन को देखें तो हमने काफी अच्छा काम किया है। इसी वजह से जिला अस्पताल सहित 15 स्वास्थ्य केंद्रों ने कमांडेशन अवार्ड जीते हैं। यह प्रदर्शन काफी विपरीत परिस्थितियों में दिया है। आगे और अच्छा करने के लिए काम की समीक्षा करेंगे, जो भी कमियां रही हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
दिनेश शर्मा, क्वालिटी सलाहकार गुना
-
कमांडेशन अवार्ड पाने वाले स्वास्थ्य केंद्र
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
जामनेर
भदौरा
चांचौड़ा
रुठियाई
मधुसूदनगढ़
बजरंगगढ़
मारकीमहू
फतेहगढ़
पनवाड़ीहाट
-
उपस्वास्थ्य केंद्र
झागर
रानीखैजरा
ऊमरी
छीपोन
पगारा
-

जानिए : कायाकल्प अवार्ड 2021-22 में गुना जिले को कौनसा मिला स्थान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
