script

राह चलते हुई इस दंपती के साथ लूट, बदमाशों की जानकारी देने वालों के लिए पुलिस ने घोषित किया इनाम

locationगुनाPublished: Jul 22, 2018 04:05:05 pm

शनिवार सुबह 5 बजे हनुमान मूडरा के पास बाइक सवार दंपत्ति से मारपीट कर बाइक, नकदी और कानों की बाली लूट ले गए थे पारदी बदमाश

guna, guna news, guna patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, loot, theft, crime, police, guna crime, crime news,

राह चलते हुई इस दंपती के साथ लूट, बदमाशों की जानकारी देने वालों के लिए पुलिस ने घोषित किया इनाम

गुना/धरनावदा@जावेद खान की रिपोर्ट
शनिवार सुबह हुई लूट के आरोपियों को सर्च करने बीलाखेड़ी व कनेरा गई। पुलिस 6 संदिग्धों व 10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को लेकर लौट रही पुलिस से ईनामी बदमाश को छुड़ाने पारदी महिलाओं ने जमकर उत्पात मचाया। पारदी महिलाओं ने पुलिस जीप के आगे पत्थर पटककर और घरेलू सामान फेंककर पुलिस जीप को रोककर छुड़ाने की कोशिश की। बाद में फतेहगढ़ बमोरी, राघौगढ़, कैंट और बजरंगगढ़ थाने से फोर्स पहुंचा तब संदिग्धों सहित ईनामी पारदी को लेकर आए। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

लूट के तुरंत बाद ग्रामीणों के साथ सर्च करने पहुंची थी पुलिस:
धरनावदा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि इमलिया गांव निवासी कमल सिंह यादव अपनी पत्नी का इलाज कराने शनिवार सुबह 4:30 बजे बाइक से गुना के लिए निकला था। जहां रास्ते में रत्नागिर व हनुमान मूडरा के बीच 3 पारदी बदमाशों ने रोककर मारपीट करते हुए बाइक, 800 रुपए नकदी व महिला के कानों की बाली लूट ली थी।

सूचना पर पहुंची झागर चौकी प्रभारी असलम खान, धरनावदा थाना प्रभारी श्री बिरथरे पुलिस बल व ग्रामीणों के साथ पारदियों के ठिकानों बीलाखेड़ी, कनेरा, कनारी गांवों में पहुंचे। जहां पुलिस लूट के आरोपियों को सर्च कर रही थी। तभी पुलिस को लूटी हुई बाइक व 6 संदिग्धों के साथ 10 हजार रुपए का ईनामी बगदी पारदी भी हाथ लग गया। पुलिस ईनामी को लेकर लौटने लगी तो पारदियों व महिलाओं ने पुलिस जीप व वाहनों के आगे पत्थर पटककर व घरेलू सामान फेंककर वाहन को रोककर ईनामी को छुड़ाने की कोशिश।

पुलिस को घेरा, पांच थानों को फोर्स निकालकर लाया:
पारदी महिलाएं ईनामी को लाने नहीं दे रही थी, इसकी सूचना थाना प्रभारी ने तुरंत एसपी निमिष अग्रवाल को दी। इसके बाद बमोरी, फतेहगढ़, बजरंगगढ़, कैंट व राघौगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर ग्रामीणों की मदद से पुलिस संदिग्धों सहित ईनामी बदमाश, लूटी गई बाइक व लूट का माल बरामद कर ला पाई। रात को इस मामले में धरनावदा थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में पारदी महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो