script

ट्रैफिक थाने से 50 मीटर, कोतवाली से 300 मीटर दूर दंपती से लूटपाट

locationगुनाPublished: Sep 20, 2018 11:01:39 pm

जिले में अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं।

patrika news

Guna. The days of the criminals in the district are increasing day by day. The result of this is that there is no rein in crime in the district. The courage of the criminals has increased so much that they are no longer defending themselves even in police stations. The incident of assault and robbery was carried out on Thursday by a couple near the Alsubh Kotwal and Traffic Police Station.

गुना. जिले में अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि जिले में अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही है। अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वे पुलिस थानों के आसपास भी वारदात करने से नहीं चूक रहे हैं। गुरुवार अलसुबह कोतवाली व यातायात थाने के पास ही एक दंपती को रोककर हथियारों के दम पर मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
माथुर कॉलोनी निवासी अमित कुमार (४२) पुत्र अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी तृप्ति शर्मा किडनी की बीमारी से पीडि़त हैं।
वे गुरुवार अल सुबह ३.०० बजे इंदौर से डायलीसिस करवाकर लौटी थीं। जिन्हें लेने वे बाइक से स्टेशन पर गए थे। लौटते समय रास्ते में जयस्तंभ चौराहे के पास शर्मा ऑटो पाट्र्स की दुकान के सामने सात युवक तीन मोटर साइकिल लिए खड़े थे। उनमें से एक विशाल रघुवंशी अचानक उनकी बाइक के सामने आ गया और बाइक रोक ली। इसके बाद सभी ने मिलकर वारदात की।
बाइक छोड़कर भागे, एक हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों का पीछा व घेराबंदी की तो अपराधी दो बाइक महावीरपुरा में छोड़कर भाग गए, जिनमें से एक का नंबर एमपी 08 एम 9869 था। जो मनीष कुलश्रेष्ठ के नाम पर है। वहीं दूसरी बाइक पर नंबर नहीं मिला। गुरूवार दोपहर को एक युवक शिवम रघुवंशी को पुलिस ने दुर्गा कॉलोनी हिरासत में भी ले लिया। वह कोटा में वाहर सर्विस प्राईडर का काम करता है और दो दिन पहले ही गुना आया था।
सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल
शहर के बीचों-बीच कोतवाली व यातायात थाने के पास हुई इस वारदात के बाद शहर में भी खौफ का माहौल है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही आए आईजी व डीआईजी ने भी त्यौहारों एवं आने वाले विधान सभा चुनावों को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए थे। फूल डोल व ताजियों के चल समारोह को लेकर रात में ही पुलिस ने शहर में फ्लेग मार्च भी निकाला था। इसके बावजूद अपराधी अपराध से नहीं चूके।
पत्नी को ले जाने का किया प्रयास
अमित ने बताया कि अपराधियों में से शिवम रघुवंशी व रिवाल्वर लिए युवक ने धमकाते हुए उनकी पत्नि को पकड़कर ले जाने का प्रयास भी किया। अपराधियों से बचने के लिए उन्होंने शोर मचाया। छीनाझपटी में उनके कपड़े व बेग भी फट गया। इस दौरान पीछे आ रहे दो युवकों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो अपराधियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। वे दोनों युवक भी कुछ सामान लेकर रेलवे स्टेशन से ही उनके पीछे-पीछे आ रहे थे।
जा सकती थी जान
तृप्ति शर्मा किडनी पेशेंट हैं और वे डायलीसिस करवाकर लौट रही थीं। उनके बांय हाथ में फिस्टूला लगा हुआ था। अपराधियों ने छीनाझपटी के दौरान उनका दांया हाथ पकड़ा। यदि वे बांया हाथ पकड़ते तो फिस्टूला के दबने से खून का बहाव रुक जाता, जिससे उनकी मौत भी हो सकती थी। वहीं घटना में अमित के बाएं कान में चोट आने के कारण उन्हें सुनाई नहीं दे रहा है और मेरे शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं।
हथियारों के दम पर लूट
आरोपियों के पास हथियार थे। आरोपी विशाल रघुवंशी के पास चाकू था और उसके एक अन्य साथी के पास रिवाल्वर थी। हथियारों का डर दिखा दंपति को धमकाया। इसके बाद आरोपी अमित के गले से लगभग डेढ़ तोले की चेन और उनकी पत्नी के गले से दो तौला सोने का मंगलसूत्र छीनकर भागे। चिल्लाते हुए पीछा करने उनके दूसरे साथियों ने पीछे से आकर लात-घूसों से अमित की मारपीट कर दी और वे भी भाग गए।

ट्रेंडिंग वीडियो